स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी कैंसिल, अफवाहों के बीच दोनों ने तोड़ी चुप्पी
भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुछाल की शादी अब पूरी तरह कैंसिल हो चुकी है। दोनों ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इसकी पुष्टि की है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुछाल की शादी अब पूरी तरह रद्द हो गई है। दोनों ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इसकी पुष्टि की। यह शादी पहले 23 नवंबर को होनी थी लेकिन उसी दिन सुबह स्मृति के पिता को हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद कार्यक्रम रोक दिया गया था। अब दोनों ने साफ कहा है कि शादी पोस्टपोन नहीं बल्कि कैंसिल हो चुकी है।
शादी से पहले संगीत और हल्दी जैसे रस्मों के आयोजन पूरे हो चुके थे। बारात की तैयारियां चल रही थीं और परिवार के सदस्य शादी को लेकर मुंबई में जुट चुके थे। इसी बीच अचानक आए मेडिकल इमरजेंसी ने पूरे माहौल को बदल दिया और शादी तत्काल टाल दी गई।
शादी टलने के बाद बीते कुछ हफ्तों में सोशल मीडिया पर लगातार तरह–तरह की अफवाहें फैलती रहीं। कुछ पोस्ट्स में दावा किया गया कि पलाश मुछाल ने स्मृति के साथ धोखा किया है। उनका नाम कथित तौर पर एक वेडिंग कोरियोग्राफर से जोड़ जाने लगा था। इस दौरान स्मृति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी से जुड़ी सभी तस्वीरें भी हटा दी थीं।
इन अटकलों के बीच स्मृति मंधाना ने खुद सामने आकर स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि पिछले कुछ समय से उनकी निजी जिंदगी को लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वह निजी स्वभाव की इंसान हैं और अपनी प्राइवेसी को महत्व देती हैं। लेकिन मौजूदा हालात में सच्चाई सामने रखना जरूरी था। स्मृति ने साफ शब्दों में कहा कि शादी अब कैंसिल हो चुकी है और वह चाहती हैं कि यहीं इस विषय को खत्म कर दिया जाए। साथ ही उन्होंने लोगों से दोनों परिवारों की भावनाओं और निजी जिंदगी का सम्मान करने की अपील की है और उन्हें समय देने का आग्रह किया ताकि वे इस स्थिति से उबर सकें।
पलाश मुछाल ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने और व्यक्तिगत रिश्ते से पीछे हटने का फैसला किया है। पलाश के मुताबिक, यह उनके जीवन का बेहद मुश्किल दौर है। खासकर तब जब लोग बिना किसी ठोस आधार के फैली अफवाहों पर तुरंत विश्वास कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि जिस रिश्ते को वह बेहद पवित्र मानते थे उसी पर इस तरह की बातें होना उन्हें गहरे तौर पर आहत करता है।
पलाश ने समाज से अपील की है कि फेक खबरों और अनजान स्रोतों से आई गॉसिप पर भरोसा करके किसी के बारे में राय न बनाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे शब्द कई बार ऐसे जख्म दे जाते हैं जिनकी गहराई का अंदाजा भी नहीं होता। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी टीम झूठी और बदनाम करने वाली अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी। साथ ही इस मुश्किल समय में उनका साथ देने वालों के प्रति उन्होंने आभार जताया है।
गौरतलब है कि स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की पहली मुलाकात साल 2019 में मुंबई में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई जो धीरे–धीरे प्यार में बदल गई। दोनों ने अपने रिश्ते को लंबे समय तक निजी रखा और करीब पांच साल बाद यानी 2024 में फैंस के सामने अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। अब इस रिश्ते के औपचारिक अंत के साथ दोनों ने साफ किया है कि वे अपनी–अपनी जिंदगी में शांति और सम्मान के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं।




