केजरीवाल ने सबसे बड़ा शराब घोटाला किया, सिसोदिया इस घोटाले के आर्टिटेक्ट: राहुल गांधी

पटपड़गंज विधानसभा से पहले मनीष सिसोदिया जी कैंडिडेट थे, जो शराब घोटाले के आर्किटेक्ट थे। वो पटपड़गंज से डरकर भाग गए: राहुल गांधी

Publish: Jan 28, 2025, 07:26 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज है। दिल्ली के दंगल में कांग्रेस पूरी ताकत से जुटी हुई है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को पूरा दिन दिल्ली में कैंपेन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने सबसे बड़ा शराब घोटाला किया और सिसोदिया इस घोटाले के आर्टिटेक्ट थे।

नेता विपक्ष मंगलवार सुबह कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित के विधानसभा क्षेत्र नई दिल्ली की वाल्मीकि कॉलोनी के निवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान कई लोगों ने बताया कि उन्हें शीला जी की कांग्रेस सरकार में TMR की Sanction मिलती थी, लेकिन AAP-BJP सरकार ने उसे बंद कर दिया। राहुल गांधी इसके बाद वाल्मीकि मंदिर गए और दर्शन किया।

इसके बाद कांग्रेस नेता ने पड़पड़गंज विधानसभा में बड़ी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'केजरीवाल जी आए थे.. छोटी सी गाड़ी थी। केजरीवाल जी ने कहा था- नए तरह की राजनीति करूंगा, बिजली के पोल पर चढ़ गए थे, लेकिन जब गरीबों को जरूरत पड़ी तो कहीं नहीं दिखे। जब दिल्ली में हिंसा हुई तो कहीं नहीं दिखे। कहा था साफ राजनीति करूंगा और सबसे बड़ा शराब घोटाला कर दिया। आपने केजरीवाल जी के घर की तस्वीर भी देख ली, वे 'शीशमहल' में रहते हैं।'

राहुल गांधी ने आगे कहा, 'पटपड़गंज विधानसभा से पहले मनीष सिसोदिया जी कैंडिडेट थे, जो शराब घोटाले के आर्किटेक्ट थे। वो पटपड़गंज से डरकर भाग गए, अच्छी बात है। आप लोग कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौधरी का पूरा समर्थन कीजिए, उन्हें भारी बहुमत से जिताइए।'

कांग्रेस नेता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज लड़ाई बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की रक्षा की है, क्योंकि BJP ने कहा था कि 400 पार हुआ तो संविधान बदल देंगे। फिर मोहन भागवत ने कहा कि हमें 15 अगस्त 1947 को आजादी नहीं मिली। उनकी ये बात हमारे संविधान का अपमान है।राम मंदिर के कार्यक्रम में देश के अंबानी-अडानी जैसे अरबपति दिखे, लेकिन राम मंदिर के कार्यक्रम में हमारी आदिवासी राष्ट्रपति को नहीं जाने दिया गया। नई संसद के उद्घाटन में भी राष्ट्रपति को नहीं जाने दिया गया।' 

उन्होंने आगे कहा, 'नरेंद्र मोदी अरबपतियों का हिंदुस्तान चाहते हैं, जबकि संविधान कहता है कि हर नागरिक समान हैं। संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि किसी एक अरबपति के हाथ में देश की सारी संपत्ति होनी चाहिए। इनका लक्ष्य केवल डर फैलाने का है। नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान का धन अरबपतियों के हवाले करना चाहते हैं। वो आपको लड़ाकर आपका धन अरबपतियों को देना चाहते हैं। कंपनियां भले ही अडानी की हैं, लेकिन कंट्रोल नरेंद्र मोदी करते हैं।'