महाराष्ट्र विधान परिषद में बीजेपी को तगड़ा झटका, फडणवीस और गडकरी के गढ़ में MVA ने मारी बाज़ी
कुल चार सीटों पर 30 जनवरी को मतदान हुए थे, जिसमें दो सीट MVA गठबंधन के खाते में गई जबकि बीजेपी को सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा

मुंबई। महाराष्ट्र विधान परिषद चुनावों में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के गढ़ नागपुर में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं चुनाव में बीजेपी को सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा है।
नागपुर शिक्षण निर्वाचन क्षेत्र में MVA के उम्मीदवार सुधाकर आबदले की जीत हुई है। उन्होंने बीजेपी के समर्थित उम्मीदवार न जी गानार को हराया है। चुनावों में MVA के उम्मीदवार को कुल 16,700 वोट मिले जबकि गानार को सिर्फ़ 8,211 वोट ही प्राप्त हुए। सुधाकर ने 8,489 वोटों से चुनाव जीत लिया।
इस हार को बीजेपी के लिए तगड़े झटके तौर पर इसलिए देखा जा रहा है क्योंकि नागपुर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री का गढ़ है और विधान परिषद चुनावों में दोनों ही नेताओं ने गानार के लिए प्रचार किया था।
इसके अलावा अन्य तीन सीटों पर हुए चुनाव में भी बीजेपी की हालत खस्ता ही रही। कुल चार सीटों में बीजेपी को सिर्फ एक सीट पर ही संतोष करना पड़ा। कोंकण शिक्षण मंडल निर्वाचन क्षेत्र में एनडीए के उम्मीदवार, एकनाथ शिंदे की बालासाहब शिवसेना के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की। जबकि MVA के उम्मीदवार विक्रम काले(एनसीपी) ने औरंगाबाद में भी जीत दर्ज की। वहीं नासिक शिक्षण मंडल निर्वाचन क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई।