MP News: विदिशा में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 3 मजदूरों को मारी टक्कर, 2 मजदूरों की हुई मौत
विदिशा जिले के बूढी बागरोद और कस्बा बागरोद के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे सवार इलियास की मौके पर ही मौत हो गई।
विदिशा। विदिशा जिले के बूढी बागरोद और कस्बा बागरोद के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे सवार इलियास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जूसूफ कुरैशी और उस्मान गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को इलाज के लिए त्योदा अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक इलाज के देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में जूसुफ की मौत हो गई, जब कि उस्मान का इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है बाइक सवार तीनों युवक राहतगढ़ से बागरोद मंडी में मजदूरी करने आ रहे थे, तभी वे हादसे के शिकार हो गए। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर कार चालक की तलाश में जुटी हैं।