MP : जबलपुर में रेलकर्मी ने अपने परिवार समेत की आत्महत्या, ट्रेन के सामने 4 लोगों ने कूदकर दी जान
जबलपुर में एक रेलवे कर्मचारी ने अपने परिवार के साथ ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। जबकि अब तक आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।
जबलपुर। जबलपुर में एक रेलवे कर्मचारी ने अपने परिवार के साथ ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। जबकि अब तक आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। वही घटना ही सूचना मिलते ही जीआरपी और भेड़ाघाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है ये परिवार जबलपुर के सिहोरा का रहने वाला था। परिवार में दुधमुंही समेत दो बेटियां थीं। मृतक नरेंद्र रेलवे में ही ग्रुप डी में कर्मचारी था। जानकारी के अनुसार मृतकों में पत्नी 6 साल और 3 माह की बेटी भी शामिल है। वही मृतक नरेंद्र चढ़ार की उम्र 32 वर्ष बताई जा रही है। इसके साथ ही पत्नी रीना चढ़ार (26) के साथ उन्होंने बेटी सानवी (6) और मानवी (3 महीने) ने भी आत्महत्या कर ली। जीआरपी और भेड़ाघाट थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।