इनकम टैक्स भरने की तारीख बढ़ी, TDS में भी छूट

इनकम टैक्स ऑडिट की समयसीमा बढ़ाने की भी घोषणा की गई है.

Publish: May 14, 2020, 07:19 AM IST

Photo courtesy : adp
Photo courtesy : adp

कोरोना वायरस से पैदा हुए आर्थिक संकट का मुकाबला करने के लिए केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का एलान किया है. इस बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कांफ्रेंस कर कई सारे आर्थिक कदम उठाए जाने की जानकारी दी है.

ऐसे ही एक कदम में केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न भरने की समयसीमा बढ़ा दी है. वित्त वर्ष 2019-20 के सभी इनकम टैक्स भरने की अंतिम तारीख को 31 जुलाई, 2020 और 31 अक्टूबर 2020 से 30 नवंबर, 2020 तक बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही TDS और TCS में भी 25 प्रतिशत छूट का एलान किया गया है. TDS और TCS में यह छूट 31 मार्च, 2021 तक लागू होगी.

Click: MSME की परिभाषा बदली, मिलेगा बिना गारंटी का लोन

इनकम टैक्स के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने बताया कि टैक्स ऑडिट की समयसीमा को भी 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर तक कर दिया गया है.

वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि विवाद से विश्वास स्कीम को 31 दिसंबर, 2021 तक बढ़ा दिया गया है और इसके लिए कोई पेमेंट नहीं देना होगा.