आगर पुलिस ने जब्त की 1 करोड़ की अवैध शराब, फिल्म पुष्पा की स्टाइल में की जा रही थी तस्करी

आगर मालवा में पुलिस ने एक करोड़ रुपए की अवैध शराब पकड़ी है। यह शराब फिल्म पुष्पा की तरह फिल्मी स्टाइल में एक टैंकर में छिपाकर ले जाई जा रही थी।

Publish: Aug 13, 2025, 12:48 PM IST

Photo Courtesy: JanmatJagran
Photo Courtesy: JanmatJagran

आगर मालवा। मध्य प्रदेश में अवैध शराब का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ गया है। इन शराबों को लोडिंग वाहन, टैंकर में छिपाकर एक शहर से दूसरे शहर भेजा जाता है। पुलिस लंबी खोजबीन कर इन शातिरों तक पहुंच जाती है। आगर मालवा में पुलिस ने एक करोड़ रुपए की अवैध शराब पकड़ी है। यह शराब फिल्म पुष्पा की तरह फिल्मी स्टाइल में एक टैंकर में छिपाकर ले जाई जा रही थी। 

टैंकर के अंदर सात अलग-अलग चेंबर बना रखे थे। जिनमें शराब की पेटियां रखी हुई थी। कोतवाली पुलिस ने सुसनेर रोड पर शंका होने पर टैंकर को रोका और पूछताछ की। जिसके बाद टैंकर को थाने लाया गया। जहां उसे कटर से काटा गया। इसके बाद जो सामने आया उसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। दरअसल इस टैंकर में महंगे ब्रांड्स की शराब की पेटियां जमा रखी थी।

यह भी पढ़ें: इंदौर में रिटायर्ड जज के बंगले से लाखों की चोरी, अलमारी तोड़ नकद और ज्वेलरी उड़ा ले गए चोर

वहीं टैंकर के अंदर सात अलग-अलग चेंबर बनाए गए थे। किसी को शक न हो इसलिए सबसे पीछे का चेंबर खाली करके रखा गया था। बाकी छह चेंबर्स में महंगे ब्रांड की शराब की पेटियां भरी थीं। टैंकर पर बाहर से 'ओनली फॉर एडिबल ऑयल' लिखा हुआ था। पुलिस ने बताया कि टैंकर चंडीगढ़ से राजस्थान और मध्यप्रदेश होते हुए गुजरात जा रहा था। गुजरात पहुंचने के बाद चालक को वॉट्सऐप कॉल के जरिए शराब की डिलीवरी के लिए संपर्क किया जाना था। इस मामले में पुलिस ने टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शराब की सभी पेटियां निकालकर मामले की जांच शुरू कर दी है।