30 जून तक चालू नहीं होंगी सामान्य ट्रेनें

रेलवे ने लॉकडाउन के दौरान 30 जून तक बुक की गईं टिकटें रद्द कर दी हैं.

Publish: May 15, 2020, 01:47 AM IST

रेलवे ने 30 जून तक बुक किए गए टिकट रद्द कर दिए हैं. ऐसे में ये साफ हो गया है कि कम से कम 30 जून तक रेलवे की सामान्य सेवाएं चालू नहीं होंगी. हालांकि, इस दौरान 12 मई से राजधानी एक्सप्रेस के रूप में शुरू की गईं स्पेशल ट्रेनें और श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस चलती रहेंगी.

असल में प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सामान्य ट्रेन सेवाएं शुरू ना करने का सुझाव दिया था. बताया जा रहा है कि रेलवे ने यह निर्णय इन्हीं सुझावों के आधार पर लिया है.

रेलवे ने 30 जून तक बुक किए गए टिकटों को रद्द करके पैसा रिफंड कर दिया है. लॉकडाउन के दौरान इन टिकटों की बुकिंग हुई थी.

Click: रेलवे ने बेचीं 16 करोड़ रुपये की टिकटें

कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के कारण 25 मार्च से ही रेलवे की रेगुलर मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर और सबअर्बन ट्रेन सेवाएं बंद हैं. लॉकडाउन 3.0 के चलते इन्हें 17 मई तक बंद कर दिया गया था.

इस बीच आईआरसीटीसी ने अपनी ट्रेन टिकट बुकिंग सेवाओं में परिवर्तन किया है. आईआरसीटीसी अब सभी यात्रियों के गंतव्य स्थान का पूरा पता ले रहा है ताकि बाद में जरूरत पड़ने पर कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग में आसानी हो.