विशेष विमान से पटना लाया जाएगा सुशील मोदी का पार्थिव शरीर, गुलबी घाट पर आज होगा अंतिम संस्कार
राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का सोमवार शाम को दिल्ली AIIMS में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे गले के कैंसर से पीड़ित थे।

पटना। भाजपा के कद्दावर नेता व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का सोमवार शाम को निधन हो गया। वे बीते कुछ समय से गले के कैंसर से पीड़ित थे। 72 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली AIIMS में आखिरी सांस ली।
सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर मंगलवार को विशेष विमान से दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली से पटना पहुंचेगा। पार्थिव शरीर को पटना एयरपोर्ट से सीधे घर ले जाया जाएगा। राजेंद्र नगर स्थित निजी आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। वहां से बीजेपी ऑफिस, विधान पार्षद होते पटना के गुलबी घाट पर ले जाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।
सुशील मोदी ने करीब 7 महीने पहले गले में दर्द की शिकायत पर जांच कराई थी, जिसमें कैंसर का पता चला था। इसके बाद से दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने 3 अप्रैल को अपने कैंसर की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। उन्होंने लिखा था, 'पिछले 6 महीने से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है।'