बलिदान दिवस पर सीएम का डांस, परम्परा या अपमान

सुबह की चाय और आपके प्रदेश की सर्द-गर्म खबरें सुनें पंकज शुक्ला के साथ सिर्फ हम समवेत पर

Updated: Dec 05, 2021, 02:59 AM IST

हम समवेत मे आज के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं। सिर्फ एक नज़र में  

बीजेपी नेताओं के नृत्य पर उठे सवाल

आदिवासियों के नाम पर एमपी में राजनीति चरम पर है। टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर सीएम शिवराज, प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा, आदिवासियों के साथ थिरकते नजर आएं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस इसे लेकर हमलावर है। कांग्रेस ने इसे महान क्रांतिकारी टंट्या भील का अपमान बताया है।

कोरोना नहीं नाराजगी के कारण मीट स्थगित
 
मध्य प्रदेश में आईएएस अधिकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से नाराज हैं।  पूर्व मुख्य सचिव और राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने कहा कि आईएएस सर्विस मीट स्थगित होने का कारण कोरोना नहीं है। इसके बाद चर्चा तेज हो गई है कि प्रदेश में लागू होने जा रहा पुलिस कमिश्नर सिस्टम से आईएएस अधिकारियों में नाराजगी है। 

पंचायत चुनाव में गड़बड़ाएगा वोट गणित

पंचायत चुनाव को लेकर जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन जयस की घोषणा से समर्थित भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों की धड़कनें बढ़ गई हैं। इससे दोनों ही दलों को अपने आदिवासी वोट बैंक में बिखराव की आशंका सताने लगी है।