रायपुर में लगेंगे 184 हाई सिक्योरिटी कैमरे, ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वालों की खैर नहीं

यह कैमरे 34 विशेष स्थानों पर स्थापित किए जाएंगे और सीधे नियंत्रण कक्ष से जुड़े रहेंगे। चोरी के वाहनों को ढूंढना भी आसान होगा। पुलिस ने बताया कि सबसे व्यस्त इलाकों में अधिक कैमरे लगाए जाएंगे।

Publish: Oct 03, 2025, 03:05 PM IST

Photo Courtesy: Dainik Bhaskar
Photo Courtesy: Dainik Bhaskar

रायुपर। राजधानी में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त बनाने के लिए प्रशासन हाई-टेक निगरानी व्यवस्था को लागू करने जा रही है। दरअसल पुलिस आउटर रिंग रोड और शहर की सीमाओं पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) पहचानने वाले 184 विशेष कैमरे लगाएगी। कैमरे 34 विशेष स्थानों पर स्थापित किए जाएंगे और सीधे नियंत्रण कक्ष से जुड़े रहेंगे।

इन कैमरों की मदद से ट्रॉफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों के साथ अपराध नियंत्रण में भी मदद मिलेगी। इसके अतिरिक्त बिना नंबर वाली गाड़ियों का पता लगाना, चोरी के वाहनों को ढूंढन भी आसान रहेगा। पुलिस ने बताया कि सबसे व्यस्त इलाकों में अधिक कैमरे लगाए जाएंगे। इनमें टटीबंध चौक जहां हर रोज हजारों वाहन गुजरते हैं। साथ ही शहर के इंटी-एग्जिट पॉइंट पर भी हाईटेक कैमरे इंस्टाल किए जाएंगे। 

यह भी पढ़ें: CG के स्वास्थ्य मंत्री की फॉर्च्यूनर ट्रक से टकराई, जन्मदिन के मौके पर कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे

इसमें सबसे अच्छी चीज रहेगी कि आने वाले समय में क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (CCTNS) से भी इसे जोड़ा जाएगा। इससे पड़ोसी राज्यों से आने-जाने वालों अपराधियों की पहचान करना आसान हो जाएगा। यदि कोई अपराधी रायपुर में प्रवेश करेगा तो उसका डेटा पुलिस कंट्रोल रूम तक पहुंच जाएगा। इससे प्रशासन अपराधियों की जल्दी गिरफ्तारी कर सकेगी।