फसल पूरी तरह बर्बाद, मैं जीकर क्या करूं, नुकसान देख बिलख उठा बुजुर्ग किसान
महाराष्ट्र में पिछले 3 दिनों से हो रही भारी बारिश से लातूर जिले के किसानों की हालत बेहद खराब हो गई है। खेतों में पानी घुसने और फसलें बर्बाद होने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है।

लातूर। पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण देश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पहाड़ी राज्यों में जान-माल का ज्यादा नुकसान हुआ है। वहीं मैदानी राज्यों में पानी कोसों-कोस तक फैला हुआ है। जिससे किसानों की फसल बुरी तरह से बर्बाद हो गई है। महाराष्ट्र के लातूर में बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही बारिश ने खेती-किसानी को भारी नुकसान पहुंचाया है।
लातूर की अहमदपुर तहसील के ब्रह्मवाडी गांव से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग किसान ने अपनी आंखों के सामने फसल बर्बाद होती देख आत्महत्या की कोशिश की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में 70 वर्षीय किसान मोतीराम मारुति घुगे अपने खेत में पानी घुसने से बर्बाद हुई फसल देखकर फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं।
मोतीराम के पास महज डेढ़ एकड़ जमीन है। इसी जमीन से उनके परिवार का गुजर-बसर होता है। लेकिन बारिश और बाढ़ के चलते खेत पूरी तरह डूब गए और खड़ी फसल चौपट हो गई। नुकसान का यह मंजर देख वे खुद को संभाल नहीं पाए और पास ही बह रही नदी की ओर दौड़कर आत्महत्या की कोशिश करने लगे।
गनीमत रही कि मौके पर मौजूद गांव के कुछ युवकों ने उन्हें पकड़ लिया और पानी की ओर जाने से रोक दिया। ग्रामीणों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। इस दौरान वे बिलखते हुए कहते हैं कि, 'सब बह गया, फसल बर्बाद हो गई, क्या करूँ? थोड़ा बहुत जो था, वो भी चला गया। मुझे मर जाने दो। जी कर क्या करूँ? घर में बच्चे हैं। सरकार कितना दे देगी? मुझे मर जाने दो... बच्चे क्या खाएंगे, मैं क्या करूँ?'