चुनावों में धांधली रोकने कांग्रेस ने गठित की हाईपॉवर EAGLE कमेटी, दिग्विजय सिंह समेत 8 नेताओं को बनाया सदस्य

कांग्रेस द्वारा गठित EAGLE कमेटी पिछले चुनावों का भी विश्लेषण करेगी और देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के संचालन से संबंधित अन्य सभी मुद्दों पर सक्रिय रूप से निगरानी करेगी।

Updated: Feb 02, 2025, 06:31 PM IST

नई दिल्ली। देशभर में पिछले कुछ वर्षों में हुए चुनावों में अप्रत्याशित और चौंकाने वाले नतीजे आए हैं। जमीनी हालातों के उलट चुनाव नतीजे आने के कारण EVM की विश्वसनीयता और चुनाव आयोग की निष्पक्षता सवालों के घेरे में है। निष्पक्ष चुनाव की मांग को लेकर देशभर में लंबे समय से अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी बीच मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने चुनावों के संचालन और निगरानी हेतु एक हाईपॉवर कमेटी गठित की है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा रविवार को गठित इस कमेटी का नाम "EAGLE" (Empowered Action Group of Leaders and Experts) रखा गया है। इस कमेटी में कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन, पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, वरिष्ठ नेता अभिषेक सिंघवी, प्रवीण चक्रवर्ती, मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा, CWC मेंबर गुरदीप सिंह सप्पल, डॉ. नितिन राऊत और चल्ला वामशी चंद रेड्डी को शामिल किया गया है।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय चुनाव आयोग द्वारा स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के संचालन की निगरानी के लिए तत्काल प्रभाव से नेताओं और विशेषज्ञों के एक एंपावर्ड कमेटी (EAGLE) का गठन किया है। 

आदेश में आगे लिखा गया है कि यह कमेटी सबसे पहले महाराष्ट्र में मतदाता सूची में हेरफेर के मुद्दे का अध्ययन करेगी और जल्द से जल्द पार्टी नेतृत्व को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी। EAGLE अन्य राज्यों में हुए पिछले चुनावों का भी विश्लेषण करेगी और देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के संचालन से संबंधित अन्य सभी मुद्दों पर सक्रिय रूप से निगरानी करेगी।