महाकुंभ में महापाप, टेलीग्राम पर बेचे जा रहे महिलाओं के नहाने और कपड़े बदलने के वीडियो
सोशल मीडिया पर अचानक महिलाओं के नहाते हुए वीडियो और तस्वीरों की बाढ़-सी आ गई है। इनमें जानबूझकर महिलाओं के निजी अंगों पर फोकस किया गया है। टेलीग्राम पर तो बाकायदा ऐसे वीडियो खरीदने के लिए रेटकार्ड जारी कर दिए गए हैं।

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन जारी है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन त्रिवेणी संगम में स्नान कर रहे हैं। सरकारी अनुमान के मुताबिक 13 जनवरी से अबतक 55 करोड़ से ज्यादा लोग यहां स्नान कर चुके हैं। हालांकि, इस बीच एक शर्मनाक कृत्य की खबर भी सामने आ रही है। दरअसल, महाकुम्भ में स्नान करने आई महिलाओं की नहाते एवं कपड़े बदलते समय की वीडियो सोशल पर अपलोड करने का मामला सामने आया है।
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार के निर्देशन में सोशल मीडिया पर महाकुम्भ से सम्बन्धित आपत्तिजनक पोस्ट एवं अफवाह फैलाने वालों को लगातार चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई कराई जा रही है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान यह संज्ञान में आया कि सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से महाकुम्भ में स्नान करने आई महिलाओं की नहाते एवं कपड़े बदलते समय की वीडियो सोशल पर अपलोड की जा रही है, जो महिलाओं की निजता और गरिमा का स्पष्ट उल्लंघन है।
ऐसे में अगर आप महिला हैं और कुंभ जाने की तैयारी है तो बिल्कुल सावधान हो जाइए। क्योंकि कैमरों की शक्ल में कुछ अराजकतत्व आपके नहाते वक्त की फ़ोटो और वीडियो बनाकर उसका गलत इस्तेमाल करने की फिराक में हैं। इस तरह के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया और टेलीग्राम पर साझा किए गए हैं। इसके साथ ही कुछ तस्वीरों को अन्य आपत्तिजनक कंटेंट बेचने के लिए टीजर के रूप में भी इस्तेमाल किया गया है।
फिलहाल इस अति गंभीर मामले का यूपी पुलिस ने संज्ञान ले लिया है। प्रयागराज महाकुंभ मेला के डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि ऐसे सोशल मीडिया प्रोफाइल और टेलीग्राम ग्रुपों की पहचान की जा रही है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। वहीं दूसरी ओर महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर भ्र्र्रामक पोस्ट करने वाले 10 प्रकरणों में शामिल 101 अकाउंट्स पर पुलिस ने अब तक कार्रवाई की है।
वहीं, इस मामले पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने हमला बोलते हुए कहा कि ये एक अति अशोभनीय और संवेदनशील मामला है कि महाकुंभ में नारी के मान-सम्मान की रक्षा करने में BJP सरकार विफल रही है। महाकुंभ में पुण्य कमाने आई स्त्री शक्ति की तस्वीरों के सरेआम बेचे जाने के समाचार पर श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है। नारी की गरिमा की सुरक्षा करना सरकार का कर्तव्य है, क्या सरकार इस ऑनलाइन बिक्री से जीएसटी कमाकर इस गोरखधंधे की हिस्सेदारी नहीं बन रही है। यूपी और राष्ट्रीय महिला आयोग तुंरत संज्ञान लेकर सक्रिय हो और समस्त उत्तरदायी लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई हो।