आखिर गावों में क्यो निकाली जा रही है सीएम शिवराज की अंतिम यात्रा

सुबह की चाय और आपके प्रदेश की सर्द-गर्म खबरें सुनें पंकज शुक्ला के साथ सिर्फ हम समवेत पर

Updated: Dec 30, 2021, 02:59 AM IST

हम समवेत मे आज के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं। सिर्फ एक नज़र में 

पंचायत चुनाव निरस्त होने से नाराजगी

मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव निरस्त होने के विरोध में छतरपुर जिले की ग्राम पंचायत बनगांय में सीएम-पीएम के पुतले की अर्थी निकाली और पुतला दहन किया। उनका कहना था कि चुनाव के लिए हमने बहुत-कुछ दांव पर लगाया था। पुतला दहन करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चुनाव निरस्त होने से बीजेपी कार्यकर्ताओं में भी नाराजी है।

एमपी की पुलिस जान लेती है

भैंस चोरी के शक में एक किसान को घंटों तक जबेरा थाने में बैठाने के तीसरे दिन जब पुलिस ने उसे फिर बुलाया तो डरकर उसने फांसी लगा ली। परिजनों का आरोप है कि किसान की थाने में पिटाई की गई। इससे वह दहशत में था।

सोयाबीन से निराश किसान बासमती की ओर

सोयाबीन उत्पादक राज्यों में अव्वल रहने वाले मध्य प्रदेश के किसानों का अब इससे मोहभंग होता जा रहा है। कीट प्रकोप, अफलन और घटते उत्पादन मंडीदीप से निराश किसान सोयाबीन का साथ छोड़कर बासमती उगाने की राह पर बढ़ रहे हैं।