Germany's Zoo Halle: 12 साल से बिछड़ों के प्यार जताने का अनोखा अंदाज़

जर्मनी के जू में एक हथिनी अपनी बेटी और नातिन से 12 साल बाद मिली, सूंड छूकर जताया लाड़-प्यार, तस्वीरें हुईं वायरल.

Updated: Aug 26, 2020, 04:51 PM IST

Photo Courtesy: Indian express
Photo Courtesy: Indian express

कहा जाता है हाथियों की याददाश्त इंसान से भी तेज होती है। वो जिससे एक बार मिल लेते हैं,उसे लंबे वक्त तक याद रखते हैं। फिर ऐसे में अगर उनके अपने बच्चे सामने आ जाएं तो उन्हे पहचाने में कैसे भूल हो सकती है। जर्मनी के एक चिड़ियाघर में एक खूबसूरत नजारा देखने को मिला। इस जू में एक हथिनी अपनी बेटी और नातिन से मिली और सूंड को छू कर जमकर प्यार बरसाया।

इनकी इस मुलाकात की खासियत है कि वह इनसे 12 साल बाद मिल रही थीं। 12 साल दूर रहने के बाद भी हथिनी ने अपनी बेटी और पोतियों को पहचान लिया और सूंड छूकर जमकर लाड़ किया। कहा जाता है कि मेल हाथी जंगलों में हाथी अपने साथी को खोजने के लिए अपने झुंड को छोड़ देते हैं, लेकिन हथिनी ताउम्र अपनी मां के साथ रहने का प्रयास करती है।

जर्मनी जू हाले

दरअसल जर्मनी के Bergzoo में हाथियों का रीयूनियन हुआ है। इस रीयूनियन प्रोग्राम में ये खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिलीं। इस चिड़िया घर के डायरेक्टर का कहना है कि ये हाथियों के मॉडर्न लाइफ स्टाइल को लेकर बड़ा कदम है। उनका कहना है कि आने वाले वक्त में भी हाथियों का रीयूनियन प्रोग्राम चलाया जाएगा।

हथिनी पोरी का जन्म 1981 में जिम्बाब्वे में हुआ था। उसने इस रीयूनियन प्रोग्राम में अपनी 19 वर्षीय बेटी टाना से मुलाकात की। फिर पोती तमिका कैसे दूर रहती वह भी अपनी दादी से मिलने पहुंची और सबने एक दूसरे के सूंड को छुआ। हाल ही में 39 साल की हथिनी पोरी को बर्लिन जू में शिफ्ट किया गया है। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर बहुत इंट्रस्टिंग कमेंट मिल रहे हैं।