केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बढ़ाई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मुसीबत

एमपी की ऐसी अनेक खबरों के लिए सुनें हम समवेत की ख़ास पेशकश समाचार सारांश

Updated: Oct 03, 2021, 02:56 AM IST

अब अलग अलग अखबार पढ़ने से मुक्ति। हम समवेत के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं।

नेशनल हाई वे के लिए एमपी पर आर्थिक बोझ

प्रदेश की 3 हजार किमी सड़कों को स्टेट हाइवे से नेशनल हाइवे में परिवर्तित करने को लेकर केन्द्र सरकार ने यू टर्न ले लिया है। केंद्र ने राज्य सरकार को एक पत्र भेजकर निर्माण लागत में 60 फीसदी की जगह अब 50 प्रतिशत अंश देने की बात कही है। इसके पहले राज्य का 40 प्रतिशत अंश होने पर सहमति बनी थी। 

परिवारवाद विरोधी बीजेपी में परिवारवाद

एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों को ले पर प्रत्याशी चयन की कवायद ने भाजपा की उलझन बढ़ा दी है। तीन सीटों पर परिवार या रिश्तेदार से ही टिकट का दावा रखा गया है। हमेशा से परिवारवाद का विरोध करने वाली भाजपा अब इसे लेकर असमंजस में है। 


कोविड टेस्ट घटे, पॉजिटिव बढ़े
एमपी में सितंबर माह में कोविड 19 संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है। जबकि कोरोना के टेस्ट की संख्या घटा दी गई है।