साल का पहला सूर्य ग्रहण, सूरज हुआ मद्धम

साल 2021 का पहला सूर्यग्रहण गुरुवार को पड़ा। दिन में 1 बजकर 42 मिनट से शुरू हुआ और 6 बजकर 41 मिनट पर खत्म हुआ। इस दौरान सूरज कई आकृतियों में दिखाई दिया।

Publish: Jun 10, 2021, 08:42 AM IST

Next 
सात समंदर पार सूर्य ग्रहण के अनोखे नजारे
1 / 3

1. सात समंदर पार सूर्य ग्रहण के अनोखे नजारे

सूर्य ग्रहण अमेरिका, यूरोप, उत्तरी कनाडा, एशिया, रूस और ग्रीनलैंड में नजर आया। यह सूर्य ग्रहण कहीं आशिंक रूप में नजर आया तो कुछ स्थानों पर यह आग के छल्ले जैसा दिखाई दिया। इस सूर्य ग्रहण की अवधि 5 घंटे रही। अब साल का दूसरा सूर्यग्रहण 4 दिसंबर को लगेगा, वह पूर्ण सूर्यग्रहण होगा, लेकिन तब भी भारत में नहीं दिखाई देगा।