भोपाल: ज्वेलर्स शॉप में लूट की कोशिश, दुकानदार ने बहादुरी से बदमाश को दबोचा
भोपाल के रोहित नगर में सोमवार दोपहर आकांक्षा ज्वेलर्स में बदमाश ने लूट करने कि कोशिश की लेकिन दुकानदार मनोज जैन की बहादुरी से उसकी यह साजिश नाकाम रही।

भोपाल| शहर के रोहित नगर में सोमवार दोपहर अक्षांश ज्वेलर्स में बदमाश द्वारा बनाई गई लूट की साजिश नाकाम हो गई। नकाबपोश बदमाश ने दुकान में घुसकर सोने की चेन दिखाने को कहा, लेकिन जब दुकान मालिक मनोज जैन ने उसका चेहरा दिखाने की बात कही, तो उसने अचानक पिस्टल निकाल ली और डराने के लिए दो फायर किए। इसके बाद उसने ज्वेलरी सौंपने के लिए कहा, लेकिन जब मनोज जैन ने इसका विरोध किया तो बदमाश ने उनकी नाक पर पिस्टल की बट मार दी। घटना के समय दुकान में एक और कर्मचारी मौजूद था, जिसे आरोपी ने पिस्टल दिखाकर साइड में बैठा दिया।
दुकान मालिक ने बहादुरी दिखाते हुए आरोपी को उलझाए रखा और जैसे ही उसे मौका मिला, उसने कर्मचारी की मदद से बदमाश को पकड़ लिया। इस दौरान आरोपी ने दुकान के गल्ले से कुछ कैश और रिपेयरिंग के जेवरात निकाल लिए थे, लेकिन लूट को अंजाम देने से पहले ही उसे दबोच लिया गया। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और सभी ने मिलकर आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, पुलिस को कई बार कॉल करने के बावजूद पुलिस तुरंत मौके पर नहीं पहुंची। आखिरकार, एक पड़ोसी थाने गया और वहां से पुलिसकर्मियों को बुलाकर लाया, तब जाकर आरोपी को हिरासत में लिया गया।
यह भी पढे़ं: मऊगंज के बाद अब सीहोर में पुलिस पर हमला, आरोपियों ने ASI का सिर फोड़ा, भागकर बचाई जान
घटना पर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद सोनी ने नाराजगी जताई और कहा कि दिनदहाड़े इस तरह की वारदात होना चिंता का विषय है। व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन को ठोस कदम उठाने चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि दुकानदारों को खुद की सुरक्षा के लिए और सतर्क रहना होगा। सोनी ने पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने कि मांग की है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। फरियादी मनोज जैन को मेडिकल के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आरोपी के पीछे कोई गिरोह तो नहीं है और उसने यह वारदात अकेले की या कोई ओर भी साजिश का हिस्सा था।