भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में नौ विकेट से हराया, रोहित शर्मा ने लगाया शतक
रोहित शर्मा की शतकीय पारी और विराट कोहली के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन की मदद से भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया। रोहित 121 और कोहली 74 रन बनाकर नाबाद रहे।
सिडनी। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की शानदार शतकीय पारी और स्टार बैट्समैन विराट कोहली के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन की बदौलत भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर जोरदार जीत दर्ज की। हालांकि, इस हार के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से पहले ही अपने नाम कर लिया था।
भारत ने कंगारूओं के दिए 237 रनों के टारगेट का पीछा बेहद सहजता से करते हुए 38.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली। बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और टीम के लिए नाबाद रहकर 121 रन बनाए। वहीं, विराट कोहली ने 74 रनों की जोरदार पारी खेली और अंत में चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई। रोहित को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। साथ ही सीरीज में शानदार बल्ले का प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी उन्हें नवाजा गया।
यह भी पढ़ें:एडिलेड में 17 साल बाद हारा भारत, ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट से हराकर सीरीज पर जमाया कब्जा
इस मुकाबले में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया। पारी में 54वां रन बनाते ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में कुमार संगकारा (14,234 रन) को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज का स्थान हासिल कर लिया। कोहली के अब वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट में कुल 14,255 रन हैं। इस मामले में अब उनसे आगे सिर्फ क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम वनडे इंटरनेशनल में 18,426 रन हैं।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने लगातार तीसरी बार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन टीम 46.4 ओवर में 236 रनों के स्कोर पर सिमट गई। भारत की ओर से युवा गेंदबाज हर्षित राणा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चार विकेट झटके। पावरप्ले में भले ही उन्हें सफलता नहीं मिली थी। लेकिन मिडिल और डेथ ओवर्स में उन्होंने एलेक्स कैरी, मिचेल ओवेन, कूपर कॉनोली और जोश हेजलवुड को वापस पवेलियन भेजा और टीम को बड़ी सफलताएं दिलाई।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैट रेनशॉ ने 56, मिचेल मार्श ने 41, मैथ्यू शॉर्ट ने 30 और एलेक्स कैरी ने 24 रन बनाए। टीम ने शुरुआती पावरप्ले में सिर्फ एक विकेट खोकर 67 रन बना लिए थे। मोहम्मद सिराज ने ट्रैविस हेड को प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई थी। इसके बाद अक्षर पटेल ने मिचेल मार्श को बोल्ड कर मैच में टीम की वापसी कराई।
यह भी पढ़ें:MP: हेलमेट पहनकर खाद की लाइन में लगे कांग्रेस विधायक, कलेक्टर को फोन कर दी अव्यवस्था की जानकारी
रन चेज के दौरान भारत की शुरुआत शानदार रही थी। ओपनर्स रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेजतर्रार 69 रन की साझेदारी की। हालांकि, इस दौरान जोश हेजलवुड ने गिल (24 रन) को आउट कर यह पार्टनरशिप तोड़ दिया था। लेकिन इसके बाद रोहित और कोहली ने पूरी जिम्मेदारी संभाली और टीम को जीत तक पहुंचाया। RO-KO की इस बेमिसाल जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और रन चेज को एकतरफा बना दिया।
मैच के दौरान विराट कोहली ने बल्ले के साथ ही शानदार फील्डिंग का भी प्रदर्शन किया था। उन्होंने मैथ्यू शॉर्ट का बेहतरीन कैच पकड़ा था। वहीं, श्रेयस अय्यर विकेटकीपर एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने की कोशिश में चोटिल हो गए और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।
यह भी पढ़ें:इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, बाइक सवार मनचलों ने गलत तरीके से छुआ
जीत के बाद रोहित शर्मा ने अपने अनुभव साझा करने की बात कही। उन्होंने कहा, “जब मैं टीम में आया था तब सीनियर्स ने हमें गाइड किया था। अब हमारी बारी है कि हम युवा खिलाड़ियों के साथ वही अनुभव साझा करें। मुझे ऑस्ट्रेलिया में खेलना हमेशा पसंद रहा है। बेहतरीन पिच, शानदार माहौल और जोश से भरे दर्शक इसे खास बनाते हैं। उम्मीद है मैं आगे भी इसी तरह खेलता रहूंगा।”




