रक्षाबंधन के लिए रेलवे चलाएगा भोपाल-रीवा स्पेशल ट्रेन, 304 यात्रियों को मिलेगा कन्फर्म टिकट

रेलवे ने रक्षाबंधन पर्व को ध्यान में रखते हुए रीवा-सतना जाने वाले पैसेंजर्स को बड़ी सौगात दी है। दरअसल भोपाल से रीवा और सतना के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेल चलाने का फैसला किया है। जिससे इन रूट्स पर यात्रा करने वाले पैसेंजर्स आराम से अपनी यात्रा कर सकेंगे।

Updated: Aug 08, 2025, 02:55 PM IST

Photo Courtesy: NDTV MP-Chattisgarh
Photo Courtesy: NDTV MP-Chattisgarh

भोपाल। रक्षाबंधन 9 अगस्त को देशभर में मनाया जाएगा। अपने घर से दूर रहने वाले कामकाज कर्मचारी या स्टूडेंट्स को त्योहारों का बेसबरी से इंजतार रहता है। भारतीय रेलवे ने रक्षाबंधन पर्व को ध्यान में रखते हुए रीवा-सतना जाने वाले पैसेंजर्स को बड़ी सौगात दी है। दरअसल भोपाल से रीवा और सतना के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेल चलाने का फैसला किया है। जिससे इन रूट्स पर यात्रा करने वाले पैसेंजर्स आराम से अपनी यात्रा कर सकेंगे।

यह ट्रेन 8 अगस्त से भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से छूटेगी जो 9 अगस्त को सुबह रीवा पहुंचेगी। सुबह ट्रेन दोबारा भोपाल के लिए रवाना होगी। विध्य क्षेत्र के लोगों की फेस्टिवल के समय विशेष ट्रेन चलाए जाने की लंबे समय से मांग थी। जिसे रेलवे ने पूरी की है। इसके लिए रानी कमलापति- रीवा और रीवा-रानी कमलापति के बीच यह ट्रेन संचालित की जाएगी।

यह भी पढ़ें: MP में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, 10 संभागों के लिए सीनियर IAS अफसर बनाए गए प्रभारी

बतां दे रीवा जाने वाले यात्रियों की संख्या पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही है। और ट्रेन में यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल रही थीं। ट्रेन संख्या 01661 रानी कमलापति-रीवा स्पेशल ट्रेन शाम 7 बजकर 35 मिनट पर भोपाल से रवाना होगी। यह रात में 8:28 विदिशा, 10:35 पर बीना, 11:40 बजे सागर, 12:45 बजे दमोह, 2:50 कटनी मुरवाड़ा, 4:48 पर मौहर, 5:15 बजे सतना होते हुए रीवा सुबह 6:20 पर पहुंचेगी। 

रेलवे ने इस ट्रेन में दो स्लीपर और थर्ड क्लॉस एसी कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। इससे करीब 304 यात्रियों को कन्फर्म सीट मिल सकेंगी। जिससे वे अपनी यात्रा को बिना किसी झंझट के कर सकेंगे।