विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, डू और डाई मैच में कीवियों को 53 रनों से हराया
भारत ने नवी मुंबई में खेले गए विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के 24वें मैच में न्यूजीलैंड को DLS मेथड से 53 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया सेमी फाइनल में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम है।
मुंबई। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए डू और डाई मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रन (DLS मेथड) से हराकर विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के साथ टीम इंडिया नॉकआउट राउंड में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम बन गई है। वहीं, न्यूजीलैंड और श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो गईं है।
मैच की शुरुआत में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारतीय बल्लेबाजों ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए 49 ओवर में तीन विकेट पर 340 रन बनाए। इस दौरान बारिश के कारण एक ओवर कम किया गया था।लेकिन इसके बावजूद यह भारत का वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर रहा। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी कतरे हुए 109 रन बनाए। जबकि, युवा खिलाड़ी प्रतिका रावल ने अपने बल्ले का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 122 रन की शतकीय पारी खेली। इनके साथ जेमिमा रोड्रिग्ज ने भी 76 रन का अहम योगदान दिया।
बारिश के बाद डीएलएस मेथड के तहत न्यूजीलैंड को 44 ओवर में 325 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम ने सिर्फ 59 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। अमीलिया केर ने संघर्ष करते हुए 45 रन बनाए और पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 154 रन तक पहुंचते-पहुंचते टीम के पांच विकेट गिर गए।
आखिरी ओवरों में ब्रूक हालिडे (81 रन) और इजाबेल गेज (65 रन) ने 72 रनों साझेदारी कर मुकाबला रोमांचक बनाने की कोशिश की, लेकिन टीम लक्ष्य से दूर रह गई। न्यूजीलैंड निर्धारित ओवरों में आठ विकेट खोकर 271 रन ही बना सकी।
भारतीय गेंदबाजों ने इस दौरान कमाल का प्रदर्शन किया। क्रांति गौड़ और रेणुका ठाकुर ने दो-दो विकेट चटकाए। जबकि, स्नेह राणा, श्री चरणी, दीप्ति शर्मा और प्रतिका रावल को एक-एक सफलता हाथ लगी। वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से अमीलिया केर, रोजमेरी मेयर और सूजी बेट्स को एक-एक विकेट मिले थे।
इस जीत के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। नवी मुंबई की बारिश से प्रभावित इस रोमांचक मुकाबले ने न केवल भारत की सेमीफाइनल की राह साफ की बल्कि टीम के खिलाड़ियों को आत्मविश्वास और जोश से भर दिया।




