महाकुंभ जा रही ट्रेन पर हमला, MP के छतरपुर और हरपालपुर में यात्रियों ने किया पथराव

मध्य प्रदेश के छतरपुर और हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर देर रात झांसी से प्रयागराज कुंभ मेले के लिए जा रही ट्रेन पर यात्रियों ने हमला कर दिया। घटना में ट्रेन की कई बोगियों के दरवाजे और खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आईं।

Updated: Jan 28, 2025, 10:56 AM IST

Photo Courtesy: DB
Photo Courtesy: DB

मध्य प्रदेश के छतरपुर और हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर देर रात झांसी से प्रयागराज कुंभ मेले के लिए जा रही ट्रेन पर यात्रियों ने हमला कर दिया। घटना रात करीब 1 बजे की है, जब प्लेटफॉर्म पर खड़े स्थानीय यात्रियों ने ट्रेन के दरवाजे नहीं खोलने पर आक्रोशित होकर पथराव और तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस घटना में ट्रेन की कई बोगियों के दरवाजे और खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आईं। हमले के दौरान ट्रेन में मौजूद महिलाएं और बच्चे भयभीत हो गए। अफरा-तफरी के माहौल के बीच कुछ यात्रियों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया।

छतरपुर सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीक चौबे ने बताया कि जब प्लेटफॉर्म पर खड़े लोगों को ट्रेन के गेट नहीं खुले, तो उन्होंने गुस्से में आकर पथराव शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उपद्रवी भाग चुके थे। वहीं, हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने बताया कि इसी तरह की घटना रात करीब 2 बजे हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर भी हुई, जहां कुछ लोगों ने ट्रेन में घुसने की कोशिश में पथराव किया।

यह भी पढ़ें: MP: कटनी में मुंबई से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे परिवार की कार ट्रक से टकराई, एक महिला की मौत, 9 घायल

घटना के बाद रेलवे यातायात प्रभावित हुआ और कई ट्रेनें लेट हो गईं। रेलवे अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। झांसी रेलवे मंडल के पीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि प्रयागराज कुंभ जाने के लिए स्टेशन पर भारी भीड़ थी। महिलाएं और पुरुष ट्रेन का गेट खोलने के लिए कह रहे थे, लेकिन जब गेट नहीं खुला तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। वीडियो में देखा गया कि लोग ट्रेन की खिड़कियों और दरवाजों को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और ट्रेन को आगे रवाना किया। यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए ओरछा से प्रयागराज के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई गई। घटना के बाद रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। घटना की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।