हॉस्टल में फंसी लड़कियां, दो दिनों से नहीं मिला खाना

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य  दिग्वियज सिंह ने लॉक डाउन में होने वाली परेशानी पर सहायता की पेशकश की तो भोपाल के रजत नगर में रहने वाली युवतियों ने मदद के लिए मार्मिक अपील की है। 

Publish: Mar 26, 2020, 04:49 AM IST

भोपाल। 
कोराना वायरस का प्रसार रोकने के लिए देश भर में टोटल लॉक डाउन कर दिया गया है। इस लॉक डाउन के कारण कई लोग फंस गए हैं। उनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं है। ऐसे लोगों में भोपाल के पिपालानी क्षेत्र की ये युवतियां भी हैं। 

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के ऑफिस में संपर्क कर इन युवतियों ने बताया कि ये मप्र के अलग-अलग क्षेत्रों से यहां काम करने आई हैं। ये कपड़े की कंपनी में काम करती हैं। लॉक डाउन के बाद इनके पास खाने का पैसा तक नहीं है। ये चिंतित हैं कि अगले 21 दिनों तक इनका गुजारा कैसे होगा?

24 घंटों में सहायता के लिए डेढ़ दर्जन कॉल 
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता सिंह ने वीडियो जारी कर जनता से अपील की थी कि वे कोरोना वायरस से निपटने के लिए जागरूक रहे। सिंह ने कहा था कि वे सहायता के लिए सदैव तत्पसर रहे हैं और यदि किसी को कोई परेशानी हो तो उनके कार्यालय में संपर्क करें। वे मदद का हर संभव प्रयास करेंगे। इस पेशकश के बाद सिंह के ऑफिस में पिछले 24 घंटों में सहायता के लिए डेढ़ दर्जन से अधिक कॉल आए हैं।