बीजेपी में बढ़ी ज्योतिरादित्य सिंधिया से नाराजगी

मध्यप्रदेश के अखबारों में छपी तमाम ख़बरों का जायज़ा हम समवेत की ख़ास पेशकश समाचार सारांश में

Updated: Dec 09, 2021, 02:59 AM IST

अब अलग अलग अखबार पढ़ने से मुक्ति। हम समवेत के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं।

बीजेपी नेताओं का भी करो सम्मान

गुना में पूर्व मंत्री एवं बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया ने कांग्रेस से भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि नेता कितना भी करिश्माई हो, वह तब तक ही वंदनीय है, जब तक वह मंच पर है। उसके बाद वह सब कार्यकर्ताओं के बराबर ही हैं। बीजेपी क्षत्रपों, नेताओं और वंशों पर आधारित पार्टी नहीं है।


पिछड़ा वर्ग आयोग किस मुंह से गिनाए उपलब्धियां

एमपी में तीन माह पहले गठित हुए पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के कामकाज की पहली समीक्षा बैठक गुरुवार को होने जा रही है। इसमें खुद सीएम रहने वाले हैं। बैठक में आयोग क्या बताएगा जबकि उसके पास पर्याप्त स्टाफ और बजट भी नहीं है।


इंदौर में कोरोना से 10 हजार की मौत 

कोरोना से हुई मौत में इंदौर में चौंकाने वाला सच सामने आ रहा है। यहां सरकारी आंकड़े के अनुसार कोरोना की वजह से 1393 लोगों की मौत हुई. लेकिन कुल 10 हजार लोगों ने कोरोना मृतकों का आश्रित बताकर मुआवजे के लिए दावा किया है।