अनूठा है कोरोना से बचाव का यह मास्क
कोरोना संक्रमण के कारण कई देशों में लॉकडाउन किया गया है। कोरोना से बचाव के लिए लोग तरह-तरह के मास्क का उपयोग कर रहे हैं। ब्राजील के फैशन फोटोग्राफर ने कचरे की सफाई न होने पर यह विरोध का यह तरीका अपनाते हुए मास्क बना लिया।
1.
लॉक डाउन के दौरान 20 दिनों तक जब घर से निकले कचरे को नहीं उठाया गया तो ब्राजील के फैशन फोटोग्राफर मॉरशियो रोडरिग्स ने रिसाइकिल की जा सकने वाली प्लास्टिक बोतल, केन और बॉक्स का उपयोग कर यह मास्क बना लिया। इकॉनोमिक्स टाइम्स में प्रकाशित यह फोटो साभार।