मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कड़की में, मांग रहे उधार
एमपी की ऐसी अनेक खबरों के लिए सुनें हम समवेत की ख़ास पेशकश समाचार सारांश
अब अलग अलग अखबार पढ़ने से मुक्ति। हम समवेत के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं।
जनता से मांगी कर्ज लेने पर सहमति
जनदर्शन यात्रा में खंडवा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता से कहा कि अभी कड़की में हूं। उन्होंने जनता से उधार लेने की स्वीकृति भी ली।
भोपाल में आधे कोरोना मृतक गैस पीड़ित
भोपाल में कोरोना से हुई मौत में हर दूसरा व्यक्ति गैस त्रासदी पीड़ित है। शहर में 467 से ज्यादा गैस पीड़ितों ने कोरोना से जान गंवाई है।
किसानों ने कर्ज लिया नहीं फिर भी हुआ माफ
शिवपुरी के 17 गांवों के किसानों ने शिकायत की है कि उन्होंने सहकारी बैंकों से कर्ज नहीं लिया तब भी कर्ज माफी के प्रमाण पत्र जारी हो गए हैं। मृत किसानों का भी कर्जा माफ कर दिया गया।