केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी, नागपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
नशे में एक युवक ने नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी दी। धमकी के बाद पुलिस ने तुरंत गडकरी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी। आरोपी को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

नागपुर। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर जिले में वर्धा रोड स्थित आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी के बाद पुलिस ने वरिष्ठ भाजपा नेता के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही धमकी देने के आरोप में नागपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम उमेश विष्णु राउत बताया जा रहा है।
नागपुर पुलिस के अनुसार, कंट्रोल रूम को इमरजेंसी नंबर 112 पर एक कॉल आया जिसमें चेतावनी दी गई थी कि गडकरी के महाल स्थित आवास को दस मिनट के भीतर उड़ा दिया जाएगा। कॉल मोबाइल नंबर 7498579746 से ट्रेस हुई, जो तुलसी बाग रोड, महाल, बीमा दवाखाना, सक्करदरा के निवासी उमेश विष्णु राउत के नाम पर पंजीकृत था।
इस मामले पर नागपुर डीसीपी एस रुशिकेश रेड्डी ने कहा कि हमें एक कॉल आया, जिसमें किसी ने दावा किया कि उन्होंने नितिन गडकरी के घर में बम रखा है और वह फटने वाला है। हमने तुरंत बम निरोधक दस्ते को सक्रिय किया और घर की सुरक्षा को सुनिश्चित की। हमारे अधिकारियों ने भी दौरा किया। हमने बम निरोधक दस्ते के साथ घर की जांच भी की। हालांकि, हमें कुछ भी नहीं मिला। इसलिए, हम तुरंत समझ गए कि यह एक फर्जी कॉल थी।
बताया जा रहा है कि आरोपी मेडिकल चौराहे के पास एक शराब की दुकान पर काम करता है। धमकी भरे कॉल के तुरंत बाद आरोपी को बीमा दवाखाना इलाके से हिरासत में ले लिया गया। वह फिलहाल आगे की पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में है और धमकी के पीछे के मकसद की जांच जारी है।
डीसीपी रेड्डी ने आगे कहा कि हमने कॉल की उत्पत्ति का पता लगाया और कॉल करने वाले को हिरासत में लिया है। यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि उसने ऐसा क्यों किया। आरोपी का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है और उसके खिलाफ पहले कोई मामला नहीं है। वह एक शराब की दुकान पर सर्वर का काम करता है। घटना के बाद गडकरी के आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।