किसानों की आय बढ़ाने का क्या है थोड़ी थोड़ी पिया करो फार्मूला

सुबह की चाय और आपके प्रदेश की सर्द-गर्म खबरें सुनें पंकज शुक्ला के साथ सिर्फ हम समवेत पर

Updated: Jan 24, 2022, 09:29 PM IST

हम समवेत मे आज के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं। सिर्फ एक नज़र में 

नई आबकारी नीति में नए प्रावधान

प्रदेश की नई आबकारी नीति में वाइन का निर्माण ज्यादा कर किसानों की आय में दो गुना वृद्धि करने का स्वप्न देखा गया है। इसलिए सभी नगर निगम क्षेत्र में साल में अधिकतम दो दिन वाइन महोत्सव मनाया जाएगा। 

15 दिनों बाद भी किसानों को राहत नहीं

प्रदेश के कई जिलों में हुई ओलावृष्टि के 15 दिन बाद भी किसानों को राहत राशि बांटने का पूरा काम शुरू नहीं हो पाया है। मुख्यमंत्री में डे शिवराज सिंह चौहान ने सर्वे कर राहत राशि देने के लिए एक सप्ताह का समय तय किया गया था। 


बेटियों के लिए नई योजना 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश सरकार बेटियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना-2 भी जल्द लेकर आएगी। इसमें लाड़ली लक्ष्मी के अलावा भी उन बेटियों को शामिल करेंगे, जिससे उनका सशक्तिकरण हो सके।