बुजुर्ग के पैर छू कर माफी मांगने को क्यों मजबूर हुए बिजली मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

एमपी की ऐसी अनेक खबरों के लिए सुनें हम समवेत की ख़ास पेशकश समाचार सारांश

Publish: Sep 28, 2021, 02:50 AM IST

अब अलग अलग अखबार पढ़ने से मुक्ति। हम समवेत के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं। 

मंत्री से हुई रिश्वत मांगने की शिकायत 

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को निवाड़ी में विभाग के एक अधिकारी के कारण गरीब बुजुर्ग के पैर छू कर माफी मांगी। उन्होंने दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

नेताओं को करना होगा इंतजार, बीजेपी नहीं देगी पद

मध्यप्रदेश में सत्ता-संगठन के बीच महीनों से चल रही कवायद, गहमागहमी और मैराथन बैठकों के बावजूद निगम-मंडलों में राजनीतिक नियुक्तियां नहीं हो पा रही हैं। ऐसे संकेत हैं कि मंत्री दर्जा पाने की उम्मीद लगाए बैठे नेताओं को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। 

आलू रखने हुआ महंगा, किसानों की हालत खराब

मध्यप्रदेश के चिप्स वाले आलू की देशभर में सबसे ज्यादा मांग रहती है, लेकिन इस बार बंपर पैदावार ने किसानों की आंखों में आंसू ला दिए हैं।  चिप्स उत्पादन करने वाली कंपनियों ने आलू खरीदी बंद कर दी है। इसके चलते 70 फीसदी कोल्ड स्टोरेज आलू से भरे पड़े हैं। वहां आलू।रखना महंगा है जबकि दाम औंधे मुंह गिरने से किसान डेढ़ से दो रुपए किलो में आलू बेचने को मजबूर हैं।