भोपाल: बहन के रोने पर झूले में झुला रहा था भाई, रस्सी गले में फंसने से हुई मौत
भोपाल के एमपी नगर स्थित अर्जुन नगर में 13 वर्षीय अर्जुन अपनी 4 वर्षीय बहन को झूला झुला रहा था, तभी झूले का फंदा उसकी गर्दन में फंस गया और गला कसने से उसकी मौत हो गई।

भोपाल| एमपी नगर स्थित अर्जुन नगर में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 13 वर्षीय अर्जुन इबदे की मौत हो गई। अर्जुन अपनी 4 वर्षीय बहन अंशिका को झूला झुला रहा था, तभी झूले का फंदा उसकी गर्दन में फंस गया और गला कसने से उसकी मौत हो गई। घटना के समय अर्जुन की मां घरों में काम करने गई हुई थी, जबकि उसके पिता का दो साल पहले एक एक्सीडेंट में निधन हो चुका था।
जानकारी के मुताबिक अर्जुन चौथी कक्षा का छात्र था और अपनी मां की गैर-मौजूदगी में 11 वर्षीय छोटे भाई मयंक और बहन अंशिका की देखभाल कर रहा था। रात करीब 8 बजे, अंशिका को रोता देख उसने उसे झूले में लिटाकर झुलाना शुरू किया। झूला तेजी से झूलते समय अचानक अर्जुन की गर्दन उसमें फंस गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढे़ं: शिवपुरी में कच्चे मकान पर पलटा बेकाबू ट्रक, मां-बेटी की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल
हादसे के वक्त छोटा भाई मयंक बाहर खेल रहा था, तभी पड़ोस के एक बच्चे ने अर्जुन को बेसुध देखा और तुरंत परिजनों को जानकारी दी। परिजनों और पड़ोसियों ने उसे फंदे से उतरा और अर्जुन की मां को सूचना दी। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर करवाई शुरू की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
थाना प्रधान आरक्षक इंदर सिंह ने बताया कि घटना में मर्ग कायम कर लिया गया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने किसी प्रकार की शंका जाहिर नहीं की है और इसे महज एक हादसा माना जा रहा है।