आशुतोष राणा की किताब रामराज्य पर बातचीत के अंश

देखें फ़िल्म अभिनेता आशुतोष राणा और अमृता राय की ख़ास बातचीत, 15 मार्च शाम 5 बजे हम समवेत के सभी प्लेटफॉर्म्स पर।

Updated: Mar 14, 2021, 11:37 PM IST

आशुतोष राणा की किताब रामराज्य, समय काल और परिस्थिति के लिहाज़ से बेहद मौजूं किताब है। इसमें कल्पना भी है और आध्यात्म भी। इसमें रामराज्य के चरित्रों का एक तरह से साक्षात्कार है, जो आपके सामने रील की तरह उपस्थित होते हैं।