ट्रंप ने सही कहा कि इंडियन इकोनॉमी मर चुकी, इसे मोदी ने मारा है, केंद्र सरकार पर बरसे राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि इस सरकार ने हमारी आर्थिक नीति को तबाह कर दिया, हमारी रक्षा नीति को तबाह कर दिया और हमारी विदेश नीति को तबाह कर दिया। वे देश को रसातल में ले जा रहे हैं।

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय अर्थव्यवस्था को "डेड इकॉनमी" करार दिया है।लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी गुरुवार को इसपर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने जो कहा वो फैक्ट है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सिवाय सब जानते हैं कि भारत एक ‘डेड इकोनॉमी’ (बर्बाद अर्थव्यवस्था) है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय इकॉनमी को प्रधानमंत्री मोदी ने मारा है।
राहुल गांधी ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि भाजपा ने अडाणी की मदद के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। ट्रम्प सही कह रहे हैं। मेरा मतलब है, प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री को छोड़कर सभी जानते हैं कि भारत की इकोनॉमी डेड है। राहुल का यह बयान ट्रम्प के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे फर्क नहीं पड़ता कि रूस और भारत अपनी डेड इकोनॉमी को कैसे संभालते हैं।
बता दें कि बुधवार को अमेरिकी ने भारत पर 25% टैरिफ की घोषणा की। इसके बाद से जुर्माना वसूलने की भी बात कही और देश की अर्थव्यवस्था को डेड इकॉनमी भी कहा। साथ ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ उन्होंने ट्रेड डील भी साइन की। इसे लेकर कांग्रेस समेत कई पार्टियों से जुड़े लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
राहुल गांधी ने अपने X पर पोस्ट किया, 'भारत की इकोनॉमी मर चुकी है। इसे मोदी ने मार दिया। मोदी-अडाणी की पार्टनरशिप, नोटबंदी और खामियों वाला GST, असेंबल इन इंडिया फेल रहा, MSMEs यानी छोटे-मंझोले उद्योग खत्म हो गए और किसानों को दबाया गया। मोदी ने भारत के युवाओं को भविष्य खत्म कर दिया, क्योंकि नौकरियां नहीं हैं।
राहुल गांधी ने संसद में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भारत के सामने आज मुख्य मुद्दा है कि इस सरकार ने हमारी आर्थिक नीति को तबाह कर दिया, हमारी रक्षा नीति को तबाह कर दिया और हमारी विदेश नीति को तबाह कर दिया। वे देश को रसातल में ले जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री सिर्फ एक व्यक्ति (गौतम) अडानी के लिए काम करते हैं। सारे छोटे कारोबार खत्म कर दिए गए। उन्होंने कहा, 'आप देख लीजिएगा, यह समझौता होगा। ट्रंप तय करेंगे कि यह समझौता कैसे होगा और मोदी वही करेंगे जो ट्रंप कहेंगे।’
राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की एक टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा, ‘विदेश मंत्री कहते हैं कि हमारी शानदार विदेश नीति है। एक तरफ अमेरिका आपको गाली दे रहा है, दूसरी तरफ चीन आपके पीछे पड़ा हुआ है। पूरी दुनिया में आप प्रतिनिधिमंडल भेजते हैं तो पाकिस्तान की एक भी देश निंदा नहीं करता है। ये लोग (मोदी सरकार) देश को कैसे चला रहे हैं। इन्हें देश चलाना नहीं आता है। पूरी तरह ऊहापोह की स्थिति है।’
राहुल गांधी ने कहा, ‘ट्रंप ने 30-32 बार यह बोला है कि उन्होंने युद्धविराम करवाया। ट्रंप ने यह भी बोला कि हिंदुस्तान के पांच जहाज गिरे। अब ट्रंप ने बोला है कि 25 प्रतिशत शुल्क लगाऊंगा। क्या किसी ने सवाल पूछा कि नरेन्द्र मोदी जी जवाब क्यों नहीं दे पा रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘नियंत्रण किसके हाथ में है, बात समझिए।’