कोरोना : पंचायती राज को मजबूत बनाने का मौका

पंचायती राज दिवस पर विशेष : इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के चेयरमैन जॉर्ज मैथ्यू से बातचीत

Publish: Apr 25, 2020, 04:51 AM IST

पंचायती राज दिवस पर हमसवेत से विशेष चर्चा में इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के चेयरमैन जॉर्ज मैथ्यू ने कहा कि पंचायती राज की 27 साल की यात्रा मिली जुली रही है। स्थानीय निकायों को और ज्यादा शक्ति देने की जरूरत है। कोरोना के इस संकट से केरल और ओडिशा ज्‍यादा सफलता से निपट सके क्‍योंकि इन राज्यों ने स्थानीय निकायों को सशक्त किया है और जिला स्तर पर योजना बनाकर राहत कार्यों को सफल किया। फिर चाहे वह मेडिकल आपूर्ति हो या राशन की आपूर्ति का काम हो। हमारे संविधान में पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत बनाने के प्रावधान हैं। इन प्रावधानों को शुरुआत से लागू करने की जरूरत थी। आज भी ज्यादातर राज्य पंचायती व्यवस्था का सम्मान नहीं करते हैं। कोरोना वायरस से उपजी महामारी ने केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को एक सुनहरा मौका दिया है कि वे सरकारी अधिकारियों और स्थानीय प्रतिनिधियों को साथ लाकर स्थानीय निकायों को सशक्त बनाएं।