बस्तर में लाल आतंक के खिलाफ बड़ा एक्शन, पुलिस मुठभेड़ में 30 नक्सली ढ़ेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

छत्तीसगढ़ के बस्तर में दो अलग-अलग जिलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कुल 30 नक्सली मारे गए हैं। सभी के शव भी जवानों ने बरामद कर लिए हैं।

Updated: Mar 21, 2025, 11:08 AM IST

बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां लाल आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने बस्तर में दो अलग जिलों में हुई मुठभेड़ में 30 नक्सलियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में एक जवान के भी शहीद होने की सूचना है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर में 26 और कांकेर में 4 नक्सली मारे गए। मुठभेड़ में DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) का एक जवान शहीद हो गया है। पहली मुठभेड़ बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर नक्सलियों के कोर इलाके में और दूसरी कांकेर-नारायणपुर सीमा पर अभी जारी है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 36 ट्रेनें कैंसिल, बिहार-महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों की बढ़ी परेशानी

बस्तर IG सुंदरराज पी. ने बताया कि गुरुवार दोपहर तक दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। मारे गए नक्सलियों के शव और कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए गए हैं। दरअसल बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है। पूरे बस्तर संभाग के अलग-अलग इलाकों में नक्सलियों को घेरने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान निकले हुए हैं।

इधर, नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर स्थित थुलथुली इलाके में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से दो जवान जख्मी हो गए। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। यहां सर्च ऑपरेशन जारी है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि नक्सलमुक्त भारत अभियान की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए।

शाह ने आगे कहा कि मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच (बिना कोई रहम किए) से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सल-मुक्त होने वाला है।