छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 36 ट्रेनें कैंसिल, बिहार-महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों की बढ़ी परेशानी

बिलासपुर-झारसुगुड़ा रूट पर चौथी लाइन के विस्तार कार्य के कारण रेलवे ने 11 से 24 अप्रैल के बीच छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 36 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा, 4 ट्रेनों के रूट को 44 दिनों तक डायवर्ट किया गया है, जबकि 3 ट्रेनें 45 दिनों तक अपने निर्धारित मार्ग से पहले ही समाप्त हो जाएंगी।

Updated: Mar 18, 2025, 04:38 PM IST

Photo courtesy:  The Financial Express
Photo courtesy: The Financial Express

छत्तीसगढ़| बिलासपुर-झारसुगुड़ा रूट पर चौथी लाइन के विस्तार कार्य के कारण रेलवे ने 11 से 24 अप्रैल के बीच छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 36 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा, 4 ट्रेनों के रूट को 44 दिनों तक डायवर्ट किया गया है, जबकि 3 ट्रेनें 45 दिनों तक अपने निर्धारित मार्ग से पहले ही समाप्त हो जाएंगी। इस फैसले से मध्यप्रदेश, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र और बिहार जाने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि रेलवे ने उनके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है।

रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में कोतरलिया रेलवे स्टेशन यार्ड को चौथी लाइन से जोड़ने का काम किया जाएगा, जिसके चलते 36 ट्रेनों के 206 फेरे रद्द किए गए हैं। हावड़ा-मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस 14-14 दिन और मुंबई-हावड़ा-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस 8-8 दिन डायवर्टेड रूट से चलेगी। वहीं, बिलासपुर-झारसुगुड़ा-बिलासपुर के बीच 45 दिनों तक जेडी ट्रेन आधे रास्ते तक ही चलेगी, जबकि हजरत निजामुद्दीन-रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 10-10 दिन तक आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में ट्रांसफार्मर स्टोर में लगी भीषण आग, 300 ट्रांसफॉर्मर जलने से हुआ करोड़ों का नुकसान

रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह परियोजना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की एक महत्वपूर्ण योजना का हिस्सा है। इस प्रोजेक्ट के तहत बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच 206 किलोमीटर लंबी चौथी लाइन बिछाई जा रही है, जिस पर कुल 2100 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस सेक्शन में चौथी लाइन का विद्युतीकरण भी किया जाएगा, जिससे भविष्य में ट्रेनों की आवाजाही बेहतर हो सकेगी।

हालांकि, इस काम के चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। रद्द और डायवर्ट की गई ट्रेनों के विकल्प के रूप में कोई अतिरिक्त सुविधा नहीं दी गई है, जिससे हजारों यात्रियों की यात्रा प्रभावित होगी। रेलवे ने यात्रियों से इस असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है, लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था न होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

इन ट्रेनों को किया रद्द-

  • 11 से 24 अप्रैल तक रायगढ़ से चलने वाली 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू
  • 11 से 24 अप्रैल तक बिलासपुर से चलने वाली 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू
  • 10 से 23 अप्रैल तक बिलासपुर से चलने वाली 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू
  • 10 से 23 अप्रैल तक रायगढ़ से चलने वाली 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू
  • 10 से 23 अप्रैल तक टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
  • 11 से 24 अप्रैल तक बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
  • 11 से 24 अप्रैल तक टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस
  • 11 से 24 अप्रैल तक नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 18110 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस
  • 6 और 23 अप्रैल को संतरागाछी से चलने वाली 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस
  • 17 और 24 अप्रैल को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस
  • 11, 15, 18, 22 और 25 अप्रैल को दरभंगा से चलने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
  • 8, 12, 15, 19 और 22 अप्रैल को सिकंदराबाद से चलने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस
  • 12 और 19 अप्रैल को संतरागाछी से चलने वाली 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस
  • 14 और 21 अप्रैल को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस
  • 10, 14, 17 और 21 अप्रैल को भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस
  • 12, 16, 19 और 23 अप्रैल को कुर्ला से चलने वाली 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस
  • 11 और 18 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस
  • 13 और 20 अप्रैल को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस
  • 11 और 18 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस
  • 13 और 20 अप्रैल को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस
  • 9, 10, 16 और 17 अप्रैल को एलटीटी से चलने वाली 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस
  • 11, 12, 18 और 19 अप्रैल को शालीमार से चलने वाली 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस
  • 10 और 17 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 22894 हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस
  • 12 और 19 अप्रैल को साईनगर शिरडी से चलने वाली 22893 साईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस
  • 11, 12, 18 और 19 अप्रैल को हटिया से चलने वाली 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस
  • 13, 14, 20 और 21 अप्रैल को एलटीटी से चलने वाली 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस
  • 11 और 24 अप्रैल को पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस
  • 11 और 24 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस
  • 11 और 24 अप्रैल को मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस
  • 11 और 24 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस
  • 10, 12, 17 और 19 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस
  • 12, 14, 19 और 21 अप्रैल को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस
  • 9, 10, 16 और 17 अप्रैल को पोरबंदर से चलने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस
  • 11, 12, 18 और 19 अप्रैल को शालीमार से चलने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस
  • 11, 12, 14, 15, 18, 19, 21 और 22 अप्रैल को एलटीटी से चलने वाली 12101 एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस
  • 13, 14, 16, 17, 20, 21, 23 और 24 अप्रैल को शालीमार से चलने वाली 12102 शालीमार- एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस

 

डायवर्टेड रूट से चलने वाली ट्रेनें-

  • 1 से 24 अप्रैल तक हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस परिवर्तित झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी।
  • 11 से 24 अप्रैल तक मुंबई से चलने वाली 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस परिवर्तित रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी।
  • 11, 14, 15, 16, 18, 21, 22 और 23 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12262 हावड़ा-मुंबई दुरन्तो एक्सप्रेस परिवर्तित झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी।
  • 13, 15, 16, 17, 20, 22, 23 और 24 अप्रैल को मुंबई से चलने वाली 12261 मुंबई-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस परिवर्तित रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी।

 

निर्धारित मार्ग से पहले  समाप्त होने वाली ट्रेनें-

  • 11 अप्रैल से 5 मई तक गोंदिया और झारसुगुड़ा से चलने वाली 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी।
  • 9, 10, 12, 14, 15, 16, 17, 19, 21 और 22 अप्रैल को हजरत निजामुद्दीन से चलने वाली 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर और रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी।
  • 11, 12, 14, 16, 17, 18, 19, 21, 23 और 24 अप्रैल को रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस रायगढ़ और बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।