MP: जहांगीरपुर अब होगा जगदीशपुर, सीएम मोहन यादव ने बदले तीन पंचायतों के नाम
उज्जैन जिले के गजनीखेड़ी पंचायत को अब चामुंडा माता नगर, मौलाना को विक्रम नगर और जहांगीरपुरी को जगदीशपुर के नाम से जाना जाएगा।
उज्जैन। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के तीन पंचायतों के नाम बदलने का ऐलान किया है। उज्जैन जिले का गजनीखेड़ी गांव का नाम चामुंडा महानगरी होगा। वहीं, ग्राम पंचायत मौलाना का नाम विक्रम नगर और जहांगीरपुर गांव का नाम जगदीशपुर किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सीएम राइज स्कूल, बड़नगर का नाम पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की भी घोषणा की है।
सीएम डॉ. यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर में सीएम राइस स्कूल का लोकार्पण करने पहुंचे थे। उन्होंने कि ये स्कूल पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यहां भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि एक गांव का नाम खटकता है। वो नाम है मौलाना। हमको तो समझ नहीं आया कि गांव का इस नाम से क्या संबंध है। नाम लिखो तो पेन अटकता है। आज से मौलाना का नाम विक्रम नगर होगा। गजनी खेड़ी का नाम चामुंडा माता नगरी और जहांगीरपुर का नाम बदलकर जगदीश पुर किए जाएंगे।
नाम बदलने की राजनीति को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि जब मुंबई और चेन्नई जैसे बड़े शहरों के नाम बदले जा सकते हैं, तो फिर हम अपनी पंचायतों के नाम क्यों नहीं बदल सकते? उन्होंने गजनी खेड़ी पंचायत को चामुंडा माता नगरी के नाम से पुकारे जाने की घोषणा करते हुए वहां विकास कार्यों के आदेश भी दिए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन की बड़नगर तहसील के गांव गजनीखेड़ी में चामुंडा धाम मन्दिर में पूजा अर्चना की। सीएम के साथ केंद्रीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी, सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद थे।