सतना में वोटर लिस्ट फर्जीवाड़ा का खुलासा, दो कमरे के घर में मिले 59 मतदाता

नागौद जनपद की ग्राम पंचायत बचवई के बम्हौर गांव में हाउस नंबर 187 (घ) में 59 मतदाता दर्ज हैं। घर का आकार इतना छोटा है कि इसमें 59 लोगों का रहना तो दूर एकसाथ बैठना संभव नहीं है।

Updated: Aug 17, 2025, 12:50 PM IST

सतना। देश में चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता सवालों के घेरे में है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा वोटर लिस्ट फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद अब चुनाव चोरी को लेकर नई बहस छिड़ गई है। इसी बीच अब मध्य प्रदेश के सतना जिले से भी वोटर लिस्ट फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। यहां दो कमरे के एक मकान में 59 वोटर दर्ज मिले।

मामला जिले के नागौद जनपद की ग्राम पंचायत बचवई के बम्हौर गांव से जुड़ा हुआ है। यहां मात्र दो कमरों के मकान हाउस नंबर 187 (घ) में 59 मतदाता दर्ज हैं। इनमें 27 महिलाएं और 32 पुरुष शामिल हैं।इनकी उम्र 22 से 75 वर्ष तक है। वहीं, घर का आकार इतना छोटा है कि इसमें 59 लोगों का रहना तो दूर एकसाथ बैठना भी संभव नहीं है। 

मीडियाकर्मियों ने जब बम्हौर गांव में हाउस नंबर 187 (घ) का दौरा किया, तो वहां दो छोटे मकान दिखे। एक मकान का आकार लगभग 280 स्क्वायर फीट और दूसरा 200 स्क्वायर फीट था। यदि बड़े मकान को हाउस नंबर 187 (घ) माना जाए, तो भी इसमें 59 लोगों का एक साथ रह पाना संभव नहीं है। इतनी जगह में तो इतने आदमी आसानी से खड़े तक नहीं हो सकते। हैरानी की बात ये है कि दोनों मकानों पर ताला लटका था। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां बहेलिया समुदाय के लोग कभी-कभार आते हैं।

हैरानी की बात है कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे भौतिक सत्यापन में ग्राम पंचायत के सचिव ने सभी 59 मतदाताओं को सही ठहराते हुए सत्यापित कर दिया। नागौद के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने भी बिना किसी जांच के इसे मान्य कर जिला निर्वाचन कार्यालय को भेज दिया। मामले पर जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने कहा कि मीडिया के माध्यम से ये मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच कराई जाएगी और गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।