बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज करें, BCCI ने KKR को दिए निर्देश

IPL 2026 से पहले BCCI ने कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुश्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा और भारत में विरोध के बीच BCCI ने यह फैसला लिया।

Updated: Jan 03, 2026, 01:21 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL 2026 से पहले एक अहम फैसला लिया है। BCCI ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुश्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया है। यह फैसला बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा और उस पर भारत में बढ़ते विरोध के बीच लिया गया है। BCCI ने साफ किया है कि यदि KKR किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को शामिल करना चाहती है तो उसे इसकी पूरी अनुमति दी जाएगी।

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि हाल के दिनों में सामने आए घटनाक्रम और सामाजिक माहौल को देखते हुए यह कदम जरूरी हो गया था। उन्होंने बताया कि बोर्ड ने फ्रेंचाइजी को स्थिति की गंभीरता से अवगत कराते हुए यह निर्देश जारी किया है। ताकि लीग के दौरान किसी तरह का विवाद या असहज माहौल न बने।

यह भी पढ़ें:चीन में AI से हुई बिना लक्षण वाले पैंक्रियाज कैंसर की पहचान, इसी से हुई थी एपल के CEO की मौत

दरअसल, बांग्लादेश में बीते 14 दिनों के भीतर हिंदू समुदाय पर हमलों की कई घटनाएं सामने आई हैं। इनमें अब तक तीन हिंदुओं की हत्या की पुष्टि हो चुकी है। इन घटनाओं के बाद भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ी के IPL में खेलने को लेकर लगातार विरोध तेज होता गया। इसी दबाव के बीच यह मामला राजनीतिक और सामाजिक बहस का केंद्र बन गया।

इस मुद्दे पर सबसे पहले शिवसेना नेता संजय निरुपम ने खुलकर KKR के मालिक शाहरुख खान से मुश्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर करने की अपील की थी। निरुपम ने कहा कि जब पूरा देश बांग्लादेश में हो रही घटनाओं को लेकर गुस्से और पीड़ा में है तो ऐसे में एक बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में रखना भावनाओं के खिलाफ है। शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों को भारतीय धरती पर IPL खेलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें:UP के फरीदपुर से BJP विधायक का निधन, बीच मीटिंग आया हार्ट अटैक

विवाद तब और गहरा गया जब कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि वहां लोगों की निर्मम हत्या की जा रही है, घर जलाए जा रहे हैं और महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं। ऐसे हालात में किसी बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल करना असंवेदनशीलता है। उन्होंने KKR मैनेजमेंट और शाहरुख खान से माफी की मांग करते हुए यह भी कहा कि मुश्तफिजुर रहमान को दिए जा रहे 9.2 करोड़ रुपये पीड़ित हिंदू परिवारों को दिए जाने चाहिए।

भाजपा नेता संगीत सोम ने भी इस मुद्दे पर आक्रामक बयान दिया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को चुन-चुनकर मारा जा रहा है और ऐसे में वहां के खिलाड़ियों को खरीदना देश के साथ गद्दारी के समान है। सोम ने शाहरुख खान पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वे कभी पाकिस्तान तो कभी बांग्लादेश का समर्थन करते हैं। जबकि, उन्हें सुपरस्टार भारत की जनता ने बनाया है। इससे पहले भी उन्होंने सवाल उठाया था कि जब पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत में नहीं खेल सकते तो बांग्लादेशी खिलाड़ी को खेलने की अनुमति कैसे दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें:MP: खरगोन में चार दिनों में 200 से अधिक तोते की संदिग्ध मौत, डॉक्टरों ने जताई फूड पॉइजनिंग की आशंका

गौरतलब है कि KKR ने मुश्तफिजुर रहमान को पिछले महीने अबूधाबी में हुए IPL मिनी ऑक्शन में 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके साथ ही वे IPL इतिहास में बांग्लादेश के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे। पिछले सीजन में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से तीन मैच खेले थे जिनमें उन्होंने चार विकेट हासिल किए थे। दिल्ली ने उन्हें मिचेल स्टार्क की गैरमौजूदगी में 6 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया था। 

मुश्तफिजुर रहमान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और अपनी कटर, स्लोअर बॉल और डेथ ओवर्स में सटीक यॉर्कर के लिए पहचाने जाते हैं। उनका जन्म 6 सितंबर 1995 को बांग्लादेश के सातारखिरा में हुआ था। उन्होंने 2015 में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा और उसी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेकर सबका ध्यान खींचा। इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट में खुद को अहम गेंदबाज के तौर पर स्थापित किया। कई बार चोटों से जूझने के बावजूद वे सीमित ओवरों की क्रिकेट में टीम की बॉलिंग यूनिट का मजबूत स्तंभ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:MP: गाय चराने से रोका तो दबंगों ने दलित परिवार पर की फायरिंग, पांच लोग हुए घायल

इस पूरे विवाद के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने यह भी साफ किया है कि भारतीय क्रिकेट टीम सितंबर में बांग्लादेश का दौरा करेगी। BCB के क्रिकेट ऑपरेशंस प्रभारी शाहरीयार नफीस के मुताबिक, भारतीय टीम 28 अगस्त को बांग्लादेश पहुंचेगी। इस दौरे में तीन वनडे मुकाबले 1, 3 और 6 सितंबर को खेले जाएंगे जबकि तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच 9, 12 और 13 सितंबर को आयोजित होंगे। IPL 2026 की बात करें तो लीग की शुरुआत 26 मार्च से होगी और फाइनल मुकाबला 31 मई को खेला जाएगा।