BSEB 10th Result 2020: वेबसाइट डाउन, SMS से जाने रिजल्ट
LIVE Updates : दो महीने देर से आया रिजल्ट, तीन स्टेप में देखें Bihar Board Result,

बिहार बोर्ड दसवीं के परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। बिहार सेकंडरी एग्जामिनेशन बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर दिया है। इसी के साथ बिहार बोर्ड पटना देशभर में सबसे पहले 10 वीं व 12 वीं का रिजल्ट देने वाला बोर्ड हो गया है। बिहार बोर्ड 10 वीं के छात्र लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। इस वर्ष बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा में कुल 15,29,393 विद्यार्थी शामिल हुए थे।
बता दें कि बोर्ड का रिजल्ट कोरोना संक्रमण से बहुत हद तक प्रभावित हुआ है। इस साल रिजल्ट 2 महीने देर से आया है। लॉकडाउन के दौरान टॉपर्स का फिजिकल वेरिफिकेशन करवाना भी संभव नहीं था जिसके बाद बोर्ड ने 100 टॉपर्स छात्रों का ऑनलाइन इंटरव्यू लिया है। बिहार बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट नीचे दी गई वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
तीन स्टेप में करें चेक
1. छात्र बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
2. वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
3. अपना रोल नंबर और रोल कोड इंटर कर सबमिट करें।
इसके बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
SMS के जरिए भी पा सकते हैं रिजल्ट
एक साथ ज्यादा लोगों द्वारा साइट विजिट करने के वजह से बिहार बोर्ड की वेबसाइट डाउन चल रही है। वेबसाइट डाउन होने या नेट न चलने की स्थिति में छात्र बिहार बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को SMS में BSEB10 लिखकर स्पेस देना होगा उसके बाद अपना रोल नंबर टाइप कर 56263 पर भेजना होगा। इसके बाद आपको SMS के जरिए रिजल्ट भेज दिया जाएगा।