राजगढ़ जिला अस्पताल में 6 दिनों से बंद है ऑपरेशन थियेटर, अव्यवस्थाओं के खिलाफ धरने पर बैठे कांग्रेस नेता

कांग्रेस के पूर्व विधायक बापू सिंह तंवर ने बताया कि बीते 6 दिनों से ऑपरेशन थिएटर बंद पड़ा है, जिसके कारण डिलीवरी के लिए आने वाली प्रसूताओं को निजी अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है।

Updated: Apr 08, 2025, 01:33 PM IST

राजगढ़। मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली किसी से छिपी नहीं है। शासकीय अस्पतालों में व्याप्त अव्यवस्थाओं की तस्वीरें आए दिन सामने आती रहती है। राजगढ़ जिला अस्पताल से भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की कमी के कारण ऑपरेशन थियेटर बीते 6 दिनों से बंद पड़ा है। इसके खिलाफ सोमवार को कांग्रेसजन धरने पर बैठ गए।

प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे राजगढ़ के पूर्व विधायक बापू सिंह तंवर ने  बताया कि बीते 6 दिनों से ऑपरेशन थिएटर बंद पड़ा है, जिसके कारण डिलीवरी के लिए आने वाली प्रसूताओं को निजी अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है। ऐसे में उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोग के साथ अस्पताल परिसर में ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ा।

यह भी पढ़ें: MP में 1 मई से पांच चरणों में होगा सहकारी समितियों का इलेक्शन, 2013 से नहीं हुए थे चुनाव

पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के हालिया दौरे के दौरान अस्पताल की सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से चल रही थीं, लेकिन उनके जाने के बाद से ऑपरेशन थिएटर, सोनोग्राफी, एक्सरे जैसी सेवाएं ठप हो गई हैं। उन्होंने कहा कि करोड़ों की लागत से बना यह अस्पताल अब सिर्फ रेफर सेंटर बनकर रह गया है। डॉक्टर मौजूद हैं, मशीनें भी हैं, लेकिन जिलेभर से रेफर होकर आने वाले मरीजों का इलाज नहीं हो रहा।

पूर्व विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि कई डॉक्टर छुट्टी पर हैं या निजी अस्पतालों में सेवाएं दे रहे हैं, जिससे सरकारी अस्पताल की व्यवस्था चरमराई हुई है। अस्पताल में सफाई व्यवस्था नहीं है और नर्सिंग स्टाफ की भारी कमी है। सिविल सर्जन और सीएमएचओ जैसी जिम्मेदार अधिकारी यह विजिट नही करते है। तंवर ने दावा किया कि प्रतिदिन अस्पताल से 8 से 10 प्रसूताओं को रेफर किया जा रहा है, जिनमें से कई की डिलीवरी रास्ते में ही हो रही है।

उन्होंने कहा कि यह आंदोलन किसी राजनीतिक लाभ के लिए नहीं बल्कि आमजन की स्वास्थ्य सुविधाओं के हक के लिए है। मौके पर पहुंची CMHO को कांग्रेस नेता तंवर ने पूछा कि आप यहां निरीक्षण करने क्यों नहीं आती हैं। उन्होंने CMHO समेत अन्य अफसरों को लापरवाह बताते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द व्यवस्था नहीं सुधरी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।