Coronavitus : दुनिया भर में पांच लाख से अधिक मौतें

कई देशों में पर्याप्त टेस्टिंग ना होने के साथ-साथ मौत की परिभाषा में भी बदलाव किए गए, ज्‍यादा हो सकता है मौत का आंकड़ा

Publish: Jun 30, 2020, 02:38 AM IST

कोरोना वायरस से उपजी बीमारी कोविड 19 ने दुनिया भर में अब तक पांच लाख से अधिक लोगों की जान ले ली है। विशेषज्ञों का मानना है कि कोविड 19 से मरने वालों का आंकड़ा कहीं ज्यादा हो सकता है क्योंकि कई देशों में पर्याप्त टेस्टिंग ना होने के साथ-साथ मौत की परिभाषा में भी बदलाव किए गए हैं। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा 125,803 मौतें अमेरिका में हुई हैं। इसके बाद 57,622 मौतों के साथ ब्राजील का स्थान है। दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले एक करोड़ से ज्यादा हो गए हैं और विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक अब हर सप्ताह करीब दस लाख नए मामले सामने आ रहे हैं।

Clickजी मिचलाना और दस्त भी है कोरोना का लक्षण

विश्व स्वास्थ्य संगठन को सबसे पहले 31 दिसंबर, 2019 को चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने वुहान में निमोनिया जैसे नए मामलों के बारे में जानकारी दी थी। बाद में इस बीमारी की पहचान नए कोरोना वायरस से उपजी कोविड 19 के रूप में की गई। मीडिया संस्थान अल जजीरा के विश्लेषण के मुताबिक तब से लेकर अब तक करीब 188 देशों में कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं।  

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए विभिन्न देशों में लगाए गए लॉकडाउन की वजह से भारी संख्या में लोग बेरोजगार हुए हैं। लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्थाएं प्रभावित हुई हैं और उन्हें पटरी पर लाने के लिए जहां एक तरफ सरकारों को लॉकडाउन में ढील देनी पड़ी है तो दूसरी तरफ बड़े-बड़े आर्थिक पैकेज की घोषणा भी करनी पड़ी है। इसके बाद भी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से लेकर विश्व बैंक ने भीषण वैश्विक आर्थिक मंदी और करोड़ों लोगों के गरीबी में चले जाने की आशंका जताई है।

इस बीच वायरस के लिए वैक्सीन निर्माण कार्य भी लगातार चल रहा है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन अपने अंतिम ट्रायल में पहुंच गई है। वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर सबकुछ सही रहा तो इस साल अक्टूबर तक वैक्सीन आ जाएगी। अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना और बीजिंग की एक कंपनी की वैक्सीन ने भी प्रारंभिक ट्रायल्स में अच्छे परिणाम दिए हैं।