बीजापुर में नक्सलियों ने पूर्व सरपंच का मर्डर कर सड़क पर फेंका शव, इलाके में दहशत का माहौल
बताया जा रहा है कि मोदकपाल थाना क्षेत्र के चिन्नाकोडेपाल गांव के पूर्व सरपंच विजय जव्वा के घर पर नक्सली पहुंचे और धारदार हथियारों से उनकी निर्मम हत्या कर दी।

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल अभियान जारी है। राज्य में नक्सलियों के ताबड़तोड़ एनकाउंटर किए जा रहे हैं। इसे लेकर नक्सलियों में बौखलाहट है और वे निर्दोष ग्रामीणों पर हमले कर रहे हैं। बीजापुर जिले से ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां नक्सलियों ने एक पूर्व सरपंच की हत्या कर दी। मामला जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र के चिन्नाकोडेपाल गांव का है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
बताया जा रहा है कि मोदकपाल थाना क्षेत्र के चिन्नाकोडेपाल गांव के पूर्व सरपंच विजय जव्वा के घर पर रविवार रात नक्सली पहुंचे। उन्होंने सरपंच पर धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी और शव को गांव के रास्ते पर छोड़ दिया। जैसे ही इसकी खबर में फैली इलाके दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें: NEET परीक्षा में नक्सल प्रभावित सुकमा के स्टूडेंट्स ने लहराया परचम, 58 में से 43 पास हुए
बता दें कि बीजापुर जिले में ही अब तक सबसे ज्यादा नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया है। बौखलाए नक्सली इस इलाके में ग्रामीणों पर मुखबिरी का आरोप लगाकर उनकी हत्या कर रहे हैं। चिन्नाकोडेपाल गांव में हुई घटना के बाद इलाके में भारी दहशत है।