दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर 25 लाख की इनामी नक्सली रेणुका ढेर, तीन महीने में 119 नक्सली मारे गए

कुख्यात नक्सली रेणुका उर्फ बानु पर 25 लाख रुपए का इनाम घोषित था। सुरक्षाबलों ने उसे सोमवार सुबह मार गिराया। उसके पास से अत्याधुनिक इंसास रायफल बरामद हुई है।

Updated: Mar 31, 2025, 04:50 PM IST

बस्तर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का एक्शन लगातार जारी है। एंटी नक्सल अभियान के तहत पुलिस बल को सफलता भी मिल रही है। सोमवार सुबह से दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 25 लाख की इनामी नक्सली रेणुका उर्फ बानु को मार गिराया है।

सोमवार सुबह नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों की टीम निकली थी। करीब 9 बजे जवानों का सामना नक्सलियों से हो गया। दोनों ओर से काफी देर तक फायरिंग हुई। इस दौरान रेणुका मारी गई। सुरक्षाबलों ने रेणुका के शव के साथ एक इंसास राइफल और गोला बारूद भी बरामद किया है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इलाके में अभी भी रुक रुककर फायरिंग जारी है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में फिर बड़ा एनकाउंटर, सुकमा में सुरक्षाबलों ने 16 नक्सलियों को मार गिराया, दो जवान घायल

बताया जा रहा है कि रेणुका DKSZC- दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर थी। यह नक्सली संगठन में एक बड़ी जिम्मेदारी का पद होता है, जो मुख्य रूप से छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना के नक्सल ग्रस्त इलाकों में सक्रिय होकर काम करता है। स्पेशल जोनल कमेटी बड़े फैसले लेने वाली क्षमता रखती है, जो नक्सली गतिविधियों की योजना, रणनीति और संचालन की देखरेख करती है।

बता दें कि पुलिस और नक्सलियों के बीच बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा समेत बस्तर क्षेत्र में लगातार कई दिनों से मुठभेड़ रुक-रुककर जारी है। सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है। पिछले हफ्ते ही सुरक्षाबलों ने 17 नक्सलियों को मार गिराया था। आंकड़ों के मुताबिक इस साल जनवरी से 31 मार्च तक राज्य में 119 नक्सली मारे गए हैं।