लॉकडाउन में छूट, जर्मनी में बढ़ने लगे मामले

लॉकडाउन में छूट देने को लेकर चांसलर एंजेला मर्केल पर दबाव डाला गया था.

Publish: May 11, 2020, 04:50 AM IST

लॉकडाउन में छूट देने के बाद जर्मनी में कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. इसे लेकर चिंता जताई जा रही है कि जल्द ही देश में परिस्थितियां बहुत ज्यादा बिगड़ सकती हैं.

देश के रॉबर्ड कोच इंस्टीट्यूट ने एक बुलेटिन में बताया कि वायरस की रीप्रोडक्शन दर बढ़कर 1.1 हो गई. रीप्रोडक्शन दर का मतलब यह है कि एक संक्रमित व्यक्ति कितने और लोगों को संक्रमित कर सकता है.

इससे पहले लॉकडाउन में छूट देने को लेकर जर्मनी के 16 संघीय राज्यों के नेताओं द्वारा चांसलर एंजेला मर्केल पर दबाव डाला गया था. जिसके चलते मर्केल ने लॉकडाउन में छूट दी.

हालांकि, इस दौरान मर्केल ने ‘इमरजेंसी ब्रेक’ की भी बात की ताकि संक्रमण बढ़ने पर फिर से लॉकडाउन लागू किया जा सके.

जर्मनी के एक एक सोशल डेमोक्रेटिक सांसद और महामाारी विज्ञान के प्रोफेसर कार्ल लॉटरबाख ने चेतावनी दी कि लॉकडाउन खुलने से संक्रमण बहुत तेजी से फैल सकता है क्योंकि लोग अब भारी संख्या में इकट्ठे हो रहे हैं.

उन्होंने एक ट्वीट में चेतावनी दी कि इस बात की आशंका है कि रीप्रोडक्शन दर एक के ऊपर चली जाएगी और हम संक्रमण में गुणात्मक वृद्धि देखेंगे.

जर्मनी में अब तक कोरोना वायरस के 169,218 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं देश में 7,395 लोगों की मौत हो चुकी है. मामलों की संख्या में जर्मनी यूरोप में छठे स्थान पर है, वहीं देश में कोरोना वायरस मृत्यु दर बहुत कम है. जर्मनी ने शुरुआत में ही बड़े पैमाने पर टेस्टिंग की थी और साथ ही देश के स्वास्थ्य ढांचे पर काफी खर्च होता है.