MP: महू में भारत की जीत के बाद भड़की हिंसा, भीड़ ने दुकान-गाड़ियां फूंकीं, सेना ने संभाला मोर्चा
टीम इंडिया की जीत के बाद निकल रहे जुलूस के दौरान भीड़ ने मस्जिद के पास जय श्री राम के नारे लगाए और इसी को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद उत्पन्न हो गई।

महू। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत के बाद निकल रहे जुलूस के दौरान मध्य प्रदेश के महू में विवाद हो गया। यहां दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। भीड़ ने दुकानों और वाहनों में आग लगा दी। पेट्रोल बम भी फेंके गए। पुलिस ने स्थिति संभालने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। बाद में सेना को भी बुलाना पड़ा। फिलहाल हालात काबू में है लेकिन शहर में माहौल तनावपूर्ण है।
घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है। बताया जा रहा है कि भारत की जीत के बाद 100 से ज्यादा लोग 40 से ज्यादा बाइक पर सवार होकर जुलूस निकाल रहे थे। इसमें शामिल लोग जामा मस्जिद के पास जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। साथ ही आतिशबाजी भी शुरू कर दी। मस्जिद में रमजान के कारण तरावीह का आयोजन किया गया था इसलिए वहां काफी लोग थे।
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 की विजेता बनी टीम इंडिया, फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से रौंदा
इसी दौरान विवाद हो गया और हाथपाई से लेकर पथराव शुरू हो गया। भीड़ घरों-दुकानों के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करने लगी। पथराव में पांच से छह लोगों के घायल होने की भी सूचना है। इसके बाद उपद्रवियों ने पत्ती बाजार, मार्केट चौक, जामा मस्जिद, बतख मोहल्ला और धानमंडी में बाहर खड़ी करीब 12 से ज्यादा बाइक में आग लगा दी। दो कार में तोड़फोड़ कर आग लगाई गई। पत्ती बाजार क्षेत्र में प्रेस क्लब के अध्यक्ष राधेलाल के घर में आग लगाई। बतख मोहल्ले में एक दुकान को आग के हवाले किया। मार्केट चौक में दो दुकानों के बाहर आग लगाई।
हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने पत्ती बाजार और माणक चौक क्षेत्र में लाठीचार्ज किया। पत्ती बाजार क्षेत्र में आंसू गैस के गोले छोड़े। करीब ढाई घंटे बाद रात करीब 1 बजे स्थिति सामान्य हो सकी। मौके पर 10 थानों के करीब 300 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और जवान तैनात हैं। मामले पर इंदौर के आयुक्त आशीष सिंह ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और इलाके में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह कैसे हुआ, इसका पता बाद में लगाया जाएगा। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
वहीं, पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) निमिष अग्रवाल ने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की खिताबी जीत के जश्न में महू में रैली निकाली जा रही थी। इस दौरान कुछ लोगों में कहासुनी हुई जिसके बाद विवाद बढ़ गया और दो पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि उपद्रव के दौरान आगजनी की कुछ घटनाएं भी हुईं और शुरुआती जानकारी के मुताबिक इनमें कुछ वाहनों को नुकसान हुआ है।