उज्जैन में शिप्रा नदी के फ्लाईओवर से नीचे गिरी कार, टीआई-एसआई के शव मिले, लेडी कांस्टेबल की तलाश

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और होमगार्ड के जवान तीनों का पता लगा रही है। हादसे की स्पष्ट वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

Updated: Sep 07, 2025, 01:01 PM IST

Photo Courtesy: Agniban
Photo Courtesy: Agniban

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक भीषण हादसा हो गया। दरअसल एक कार शिप्रा नदी के पुल से नीचे गिर गई। इसमें तीन लोगों के होने की आशंका है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और होमगार्ड के जवान तीनों का पता लगा रही है। जिसमें थाना प्रभारी सहित एसआई का शव कई घंटों की मशक्कत के बाद ढूंढा गया। वहीं महिला कांस्टेबल आरती पाल के लिए तलाशी अब भी की जा रही है। 

हादसा शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे का है। एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि तीनों पुलिसकर्मी उज्जैन से चिंतामन के लिए निकले थे। दरअसल वे एक लड़की के गुमशुदा होने के मामले में जांच के लिए जा रहे थे। कार सोमवारिया की ओर से आई थी जो बड़नगर जा रही थी। वहीं नदी पुल से करीब 12 फीट नीचे है। हालांकि हादसे की स्पष्ट वजह अभी तक सामने नहीं आई है। हादसे का शिकार हुई कार में थाना प्रभारी अशोक शर्मा, एसआई मदन लाल निनामा और महिला पुलिसकर्मी आरती पाल सवार थे। 

यह भी पढ़ें: देवास में 16 साल के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, फोन को लेकर बहन से हुआ था विवाद

इस समय नदी में अधिक भाव है जिसके कारण सर्चिंग में भी रेस्क्यू टीम को परेशानी हो रही है। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पानी अभी गंदा और मटमैला है। अभी तक कोई क्लू नहीं मिला है। साथ ही कार का भी अब तक कोई पता नहीं लगा। उन्होंने आगे बताया कि हमारी टीमें प्रयास कर रही हैं, गाड़ी को किसी तरह ट्रैक किया जा सके।