कुबेरेश्वर धाम में दो और मौतें, 3 दिन में कुल 7 श्रध्दालुओं की गई जान
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में शामिल होने आए लोगों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरूवार सुबह यहां दो श्रध्दालुओं की मौत हो गई। जिसने चिंताएं बढ़ा दी है।

सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में शामिल होने आए लोगों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरूवार सुबह यहां दो श्रध्दालुओं की मौत हो गई। जिसने चिंताएं बढ़ा दी है। इससे पहले मंगलवार को दो लोगों की जान गई थीं। वहीं बुधवार को तीन लोगों की मौत हुई। जिसने कुबेरेश्वर धाम को सवालो के घेरे में ला दिया है।
इस तरह कुल तीन दिन में 7 लोगों की अलग-अलग कारणों से जानें जा चुकी है। वहीं गुरूवार को जिन भक्तों की मौत हुई उसका कारण हार्ट अटैक को बताया गया। इन मौतों पर न्यायाकि जांच कराने को लेकर दिए बयान से राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने यू-टर्न ले लिया है। दरअसल उन्होंने कहा कि जब प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि श्रध्दालुओं की मौत किन कारणों से हुई तो अब जांच की जरूरत नहीं है। इससे पहले अपने बयान में वे बोलें थे कि सरकार न्यायािक जांच कराएगी। और किसी भी स्तर पर लापरवाही की गई तो कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा में 2 और लोगों की मौत, दो दिन में 4 श्रद्धालुओं की गई जान
जिला प्रशासन ने गुरूवार को मृत व्यकियों की पहचान कर दी है। जानकारी देते हुए कहा बताया कि उपेन्द्र गुप्ता, (22) पिता, रामचंद्र गुप्ता की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक ग्राम भोगलपुर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। वहीं अन्य श्रध्दालु अनिल (40), पिता महावीर का अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण जिला अस्पताल रेफिर किया गया। डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित किया। साथ ही अनिल अस्थमा का मरीज भी था। वह गांव खेड़ा कला दिल्ली का रहने वाला था।
पंडिच प्रदीप मिश्रा ने इस घटनाओं पर कहा कि कुछ लोगों के प्राण चले गए। इसका मुझे बेहद दुख है। आपका यह परिवार, समिति हमेशा आपके साथ खड़ी है।