Coronavirus in India: अब तक सर्वाधिक का रिकार्ड

एक दिन में रिकार्ड 6767 केस सामने आए। रिकवरी रेट में भी हुआ सुधार

Publish: May 24, 2020, 11:10 PM IST

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हर दिन पॉजिटिव केस की संख्‍या में रिकार्ड बढ़ोतरी हो रही है। रविवार सुबह 24 घंटे में कोरोना के 6,767 नए केस समाने आए है। यह भारत में अब तक किसी भी दिन मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड इज़ाफ़ा है। इस सूचना के बीच अच्छी खबर यह है कि कोरोना संक्रमण से सुधार दर भी बढ़ कर 41 प्रतिशत पहुंच गई है। आसान भाषा में अगर समझा जाए तो कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों में से लगभग चालीस प्रतिशत लोग अब स्वस्थ्य होकर हॉस्पिटल से अपने घर लौट चुके हैं।

Click  कहां गायब हो गए MP के 3389 corona पॉजिटिव

कोरोना महामारी की चपेट में इस वक़्त पूरा विश्व है। वैश्विक महामारी का अब तक कोई इलाज नहीं ढूंढा जा सका है। कई देश व संस्थान वैक्सीन का दावा तो कर रहे हैं, लेकिन अब तक फिलहाल कोई ऐसी उम्मीद बनती नहीं देख रही कि वैक्सीन का जल्द कोई ईजाद सम्भव हैं। लोग तेजी से इस महामारी से संक्रमित हो रहे हैं। संक्रमितों की लगातार बढ़ रही संख्या की वजह से चारों तरफ डर का माहौल है। रविवार को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 1.31 लाख के पार पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 147 लोगों की जान गई है। निराशा के इस दौर में अच्छी खबर आ रही है। अच्छी खबर यह है कि कोरोना संक्रमण से सुधार दर अभी बढ़ कर 41 प्रतिशत पहुंच गया है। भारत में अब तक 1,32,000 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें 54,000 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर वापिस लौट चुके हैं। ऐसे में सुधार दर में लगातार हो रही वृद्धि राहत पहुंचाने योग्य है। हालांकि देश भर में अब तक 3,867 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।