ग्वालियर में 6 साल के बच्चे का दिनदहाड़े अपहरण, मां की आंखों में मिर्ची झोंककर उठा ले गए बदमाश

प्रदेश की कानून व्यवस्था में हर रोज सामने आ रही खामियों का यह बेहद खतरनाक उदाहरण है। प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने ज्यादा बुलंद हो रहे हैं कि उन्हें कानून का कोई भय नहीं रहा: कमलनाथ

Updated: Feb 13, 2025, 06:53 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। शहर के मुरान क्षेत्र में गुरुवार सुबह अज्ञात ने दिनदहाड़े एक बच्चे का अपहरण कर लिया। घटना गुरुवार सुबह करीब आठ बजे की है जब बच्चा अपनी मां के साथ स्कूल बस का इंतजार कर रहा था। तभी बाइक पर दो बदमाश पीछे से आए और महिला की आखों में मिर्ची झोंक दी। इसके बाद बच्चे को उठाकर ले गए।

अपहरण की यह वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना मुरार थाना क्षेत्र की सीपी कॉलोनी में जैन मंदिर के सामने की है। रिपोर्ट्स के अनुसार 6 वर्षीय शिवाय अपनी मां आरती गुप्ता के साथ स्कूल बस पकड़ने के लिए सुबह 8 बजे घर से निकाला था। वह लिटिल एंजेल स्कूल में यूकेजी का छात्र है। शिवाय की मां आरती ने बताया कि वे स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे, तभी पीछे से आकर किसी ने मुंह पर हाथ रखा। वो समझी कि कोई मजाक कर रहा है। इतने में उनकी आंखों और चेहरे पर मिर्च पाउडर डाल दिया और बच्चे को उठाकर बाइक पर बैठा लिया।

आरती के मुताबिक बाइक के पीछे भागने के प्रयास में गिर गईं। उठकर दोबारा भागीं और एक मोड़ तक गईं, लेकिन वहां से बाइक नहीं दिखी। शिवाय के पिता राहुल गुप्ता शुगर कारोबारी हैं। उनका कहना है कि मेरा किसी से कोई विवाद या दुश्मनी नहीं है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भी पुलिस को आरोपियों का सुराग नहीं मिल सका है।

घटना के विरोध में व्यापारियों ने मुरार बाजार बंद की घोषणा की है। व्यापारियों का कहना है कि पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई कर परिणाम देने चाहिए। नहीं तो हम व्यापारी आगे के कदम उठाएंगे। ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना ने आरोपियों पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। 

मामला सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य सरकार की आलोचना की है। कमलनाथ ने एक एक्स पोस्ट में लिखा, 'ग्वालियर में स्कूल जा रहे 6 वर्ष के छोटे बच्चे का मां के हाथों से छीन कर दिनदहाड़े अपहरण करने की घटना अत्यंत शोचनीय है। यह प्रदेश की कानून व्यवस्था में हर रोज सामने आ रही खामियों का बेहद खतरनाक उदाहरण है। प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने ज्यादा बुलंद हो रहे हैं कि उन्हें कानून का कोई भय नहीं रहा। मैं आशा करता हूं कि इस बारे में तत्काल तेजी से कार्रवाई की जाएगी और बच्चे को सुरक्षित उसके मां-बाप के पास पहुंचाया जाएगा।'